विकासनगर: किड्जी स्कूल विकासनगर (लक्ष्मणपुर) में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया।
बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में सजे-संवरे होकर देशभक्ति गीतों, कविताओं और नृत्य प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मिठाई और चॉकलेट वितरित की गईं जिससे उनके चेहरे खुशी और उमंग से खिल उठे।
इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल सपना सिंघल ने बच्चों को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और आज़ादी के महत्व के बारे में प्रेरक संदेश दिया।
साथ ही स्टाफ सदस्य डिंपल राणा, शिवानी सक्सेना, वर्तिका थापा, संध्या और आयुषी जी की सक्रिय भागीदारी रही।
ऐसे आयोजन बच्चों में देशभक्ति की भावना जगाने और संस्कारों से जोड़ने का श्रेष्ठ माध्यम हैं।
