अवैध खनन मामले में दरोगा हो चुके लाइन हाजिर, पूरी सरकार कब होगी लाइन हाजिर: मोर्चा

आईजी/ डीआईजी/ एसएसपी / जिलाधिकारी/ मंडलायुक्त/ डीजीपी /सचिव के खिलाफ कब होगी कार्रवाई!

सिर्फ छोटी-छोटी मछलियों पर की जा रही कार्रवाई!

बड़े-बड़े मगरमच्छों पर हाथ डालने की हिम्मत नहीं सरकार में !

बड़े-बड़े मगरमच्छों को दे रखा है उगाही का जिम्मा|

माफियाओं के आगे क्यों नतमस्तक हो चुकी सरकार!

प्रदेश में माफियाओं का राज हो गया कायम

प्रतिवर्ष कई हजार करोड़ के राजस्व की हो रही हानि

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि दो-चार दिन पहले सरकार ने बढ़- चढ़कर कहा कि हमने अवैध खनिज से भरी एक-आध ट्रॉली सीज करके माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई का बिगुल बजा दिया तथा एक दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है, जोकि सिर्फ और सिर्फ जनता की आंख में धूल झोंकने जैसा है| अगर सरकार में दम है तो देहरादून, उधम सिंह नगर, हरिद्वार, नैनीताल आदि जनपदों में पूरी रात जो नदियों का सीना चीरा जा रहा है तथा हजारों ट्रक अवैध खनिज सामग्री लेकर पूरी रात आतंक मचाए हैं, क्या उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने का सरकार में दम है ! सरकार द्वारा दो-चार दिन पहले जनता की आंख में धूल झोंकने के उद्देश्य से एसएसपी पर दबाव डालकर एक दरोगा (चौकी इंचार्ज) को लाइन हाजिर कराया गया है |उक्त मामले में धामी सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है | मोर्चा का स्पष्ट कहना है कि अवैध खनन के खेल में पूरी सरकार ही लाइन हाजिर (कार्यवाही) होनी चाहिए | एक- आध छोटी मछली पर कार्रवाई और बड़े मगरमच्छों पर कार्रवाई न होना इस बात को दर्शाता है कि पूरी सरकार और उसके अधिकारी इस अवैध खनन के खेल में लिप्त हैं |यहां तक की सत्ता पक्ष /विपक्ष सब इस खेल में प्रदेश को लूटने में लगे हैं | अवैध खनन मामले में कोई कार्रवाई न करने के सरकार ने उच्च अधिकारियों को निर्देश दे रखे हैं | नेगी ने कहा कि सरकार को चाहिए की सबसे पहले इन छोटे अधिकारियों के आका डीआईजी/आइजी/डीजीपी/एसएसपी/ डीएम/ कमिश्नर सबके खिलाफ कार्रवाई की जाए, जिनके निर्देश पर अवैध खनन का तांडव हो रहा है | मंडल स्तर के अधिकारियों में कोई युट्यूब/ फेसबुक में व्यस्त है तथा कोई उगाही में ! पूर्व में मा. उच्च न्यायालय अवैध खनन/ राजस्व लूट/ दिन के उजाले में नदियों में भारी मशीनरी के प्रयोग आदि मामले में कई बार सरकार को फटकार चुका है, लेकिन सरकार को शर्म नहीं है | सरकार इस मामले में कार्यवाही करना तो दूर एक शब्द भी इन माफियाओं के खिलाफ सुनना नहीं चाहती | प्रदेश में माफियाराज कायम हो गया है तथा हजारों करोड़ राजस्व की हानि प्रतिवर्ष हो रही है | हालात यह हैं कि प्रदेश में भर में पूरी रात अवैध खनन का कारोबार चलता है तथा पूरी रात सड़कों पर खनिज सामग्री से भरे वाहनों का तांडव रहता है, जिसकी वजह से लोगों की रातों की नींद हराम हो गई है | मोर्चा इस अवैध खनन के खेल को बंद कराकर ही दम लेगा | पत्रकार वार्ता में – दिलबाग सिंह व प्रवीण शर्मा पिन्नी मौजूद थे |