सन रेज़ इंटरनेशनल स्कूल में आईएएस अंजू भट्ट के सम्मान में प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन

सन रेज़ इंटरनेशनल स्कूल में आज एक विशेष प्रेरणात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें यूपीएससी 2024 की AIR 312 रैंक होल्डर, आईएएस अंजू भट्ट को सम्मानित किया गया। उनके साथ उनके पिता सेना के जांबाज़ अधिकारी सुबेदार किशोरी लाल भट्ट भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक स्व. श्री सत्‍यप्रसाद भट्ट की धर्मपत्नी श्रीमती विमला भट्ट, निदेशक श्री ओम प्रकाश भट्ट, प्राचार्या श्रीमती मनीता भट्ट, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि अंजू भट्ट, सुबेदार किशोरी लाल भट्ट, प्राचार्या श्रीमती मनीता भट्ट एवं श्रीमती विमला भट्ट ने भाग लिया। इसके उपरांत कक्षा 4 की छात्रा तपस्या थापा ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

विद्यालय की कोऑर्डिनेटर व कार्यक्रम की संयोजक अंकिता राणा ने अपने भावपूर्ण उद्घाटन भाषण में कहा, “आज हम केवल एक आईएएस अधिकारी का स्वागत नहीं कर रहे, बल्कि एक प्रेरणादायक सफर, एक आदर्श, और उस जज्बे का स्वागत कर रहे हैं जो हर छात्र के दिल में सपनों को फिर से जीवित करता है।”

कार्यक्रम में अंजू भट्ट के संघर्ष और सफलता की कहानी प्रस्तुत की गई। उन्होंने बी.टेक करने के पश्चात कोरोना महामारी के दौरान समाज सेवा का महत्व समझा और सिविल सेवा को अपना लक्ष्य बनाया। उन्होंने बताया कि उनके दादाजी, स्कूल के संस्थापक स्व. श्री सत्‍यप्रसाद भट्ट, उनकी तैयारी के सबसे बड़े प्रेरणा स्रोत रहे। उनकी दादी श्रीमती विमला भट्ट, उनकी मां श्रीमती इंदु भट्ट, और स्कूल के निदेशक श्री ओम प्रकाश भट्ट व प्राचार्या श्रीमती मनीता भट्ट ने भी निरंतर प्रोत्साहन प्रदान किया।

अंजू भट्ट ने अपने प्रेरणादायक भाषण में विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, अनुशासन और निरंतरता का संदेश दिया। उन्होंने छात्रों से कहा, “सफलता भाग्य से नहीं, मेहनत और लगन से मिलती है। अपनी तैयारी आज से शुरू करें और हर दिन बेहतर बनने की कोशिश करें।”

इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों का उन्होंने विस्तारपूर्वक उत्तर दिया — जैसे कि कोचिंग की आवश्यकता, विषय चयन, साक्षात्कार अनुभव आदि। उन्होंने स्पष्ट किया कि साइंस स्ट्रीम के छात्र भी सिविल सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं।

कार्यक्रम का समापन प्राचार्या श्रीमती मनीता भट्ट के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ, जिसमें उन्होंने कहा, “हमारी छात्राओं के लिए यह दिन विशेष रूप से प्रेरक है, क्योंकि अंजू भट्ट ने यह साबित किया है कि दृढ़ इच्छाशक्ति और सही मार्गदर्शन से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है।”

कार्यक्रम ने न केवल विद्यार्थियों को प्रेरित किया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि एक सैनिक की बेटी भी देश की सेवा में अग्रणी भूमिका निभा सकती है। विद्यालय प्रांगण देशभक्ति, अनुशासन और प्रेरणा की भावना से सराबोर रहा।
इस शुभ अवसर पर उप-प्रधानाचार्या श्रीमती पल्लवी चौहान, प्रशासक श्रीमती गुरप्रीत कौर शर्मा, यशवर्धन भट्ट, सुधांशु भट्ट व विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

Inspirational program organized in honor of IAS Anju Bhatt at Sun Rays International School