आज दिनांक 06 अगस्त 2025 को क्षेत्राधिकारी विकासनगर द्वारा थाना विकासनगर में नियुक्त समस्त विवेचकों का आदेश कक्ष आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी महोदय ने विवेचकों को निर्देशित किया कि वे लंबित विवेचनाओं का निस्तारण गुण-दोष के आधार पर त्वरित एवं प्रभावी रूप से करें।
विशेष रूप से एक वर्ष से अधिक समय से लंबित अभियोगों, पार्ट पेंडिंग विवेचनाएं तथा पुनर्विवेचनाएं अनावश्यक रूप से लंबित न रहें, इसके लिए सभी को सतर्क किया गया। साथ ही विवेचना की गुणवत्ता में वृद्धि के लिए वैज्ञानिक साक्ष्यों, दस्तावेजी प्रमाणों एवं ई-साक्ष्यों के अनिवार्य प्रयोग पर बल दिया गया।
क्षेत्राधिकारी महोदय ने सीटीजन पोर्टल, साइबर पोर्टल, 1905 सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों व अनुरोधों का निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तकनीकी साधनों और डिजिटल प्रमाणों का अधिकाधिक प्रयोग कर विवेचना को पारदर्शी और सशक्त बनाया जाए।
इसके अतिरिक्त, थाना क्षेत्रान्तर्गत बरामद अज्ञात शवों की शिनाख्त हेतु यथोचित कार्रवाई करने तथा गुमशुदा व्यक्तियों की शीघ्र बरामदगी हेतु सार्थक प्रयास करने के निर्देश भी जारी किए गए।
यह बैठक पुलिस कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावशाली बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक कदम के रूप में देखी जा रही है।
