हरबर्टपुर स्थित समरफील्ड रेजिडेंशियल एंड डे स्कूल में कला और हस्तकला की प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया।
दीप प्रज्वलित करने के उपरांत विद्यालय के निर्देशक लेफ्टिनेंट कर्नल वी के दुग्गल एवं श्रीमती मीरा दुग्गल ने आए हुए गणमान्य अतिथिगण का स्वागत करते हुए उन्हें बताया की हमें गर्व है कि मोबाइल फोन के इस युग में हमारे विद्यालय के छात्रों में कला, शिल्प और हस्तकला की भी रुचि जगाई गई है। इस अवसर पर प्राइमरी से सीनियर सेकेंडरी तक के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई हस्तकला की विभिन्न कृतियों का प्रदर्शन किया गया । इनमें पेपर मैशे, टाई एंड डाई, ग्लास पेंटिंग, कढ़ाई, बुनाई, सिलाई, इत्यादि के साथ विभिन्न प्रकार की पेंटिंग्स की भी प्रदर्शनी लगाई गई।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ अजय वर्मा ने छात्र-छात्राओं को उनकी प्रतिभा पर बधाई दी और यह आश्वासन दिलाया कि आने वाले समय में नई शिक्षा नीति के अनुरूप इस प्रकार की कई अनुभवआत्मक गतिविधियां आयोजित कराई जाएंगी।
प्रधानाचार्य श्रीमती सोनाली वर्मा ने इस अवसर पर छात्रों एवं शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा की छात्रों में कला एवं शिल्प की रुचि पैदा करने में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधन समिति के सदस्यों सहित श्री शैलेश श्रीवास्तव, प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी, श्री सत्येंद्र रावत बीआरसी विकास नगर, क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रबंधक अभिभावक, शिक्षकगण, छात्र एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे।