पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को थैना में देव जागडे का निमंत्रण

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को थैना में देव जागडे का निमंत्रण

चकराता/देहरादून, 22 अगस्त (उत्तराखंड बोल रहा है)।
जौनसार-बावर क्षेत्र में जागडा पर्व की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व वाले पर्व का आयोजन हर वर्ष बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ किया जाता है। थैना देवस्थान पर होने वाले जागड़े (देव जागरण) का विशेष महत्व माना जाता है।

इस बार के आयोजन में उत्तराखंड के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज को भी आमंत्रित किया गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता कमलेश भट्ट और सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र चौहान ने महाराज से भेंट कर उन्हें थैना देवस्थान में जागडे पर्व में शामिल होने का आग्रह किया।

भेंट के दौरान मंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शुद्ध पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था, पार्किंग और स्वच्छता जैसी बुनियादी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की गई।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि जागडा पर्व जौनसार-बावर की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर है। उन्होंने आश्वासन दिया कि न केवल थैना बल्कि हनोल, दसऊ, दोहा सहित अन्य स्थानों पर भी जहां-जहां जागडे का आयोजन होता है, वहां सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए विभागों को निर्देशित किया जाएगा।

महाराज ने कहा कि इस पर्व में उमड़ने वाली आस्था की भीड़ के लिए सुव्यवस्थित प्रबंधन और सुरक्षा इंतज़ाम अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने स्थानीय जनता से भी इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग की अपील की।