छात्र के जीवन में लक्ष्य होना जरूरी: बिजलवान

विकासनगर के टाइम्स वर्ल्ड स्कूल में छात्रों हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का विषय रहा- Study Skill Set (अध्यन कौशल )
जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों की दक्षता में सुधार एवं उनको सामाजिक दायित्व के प्रति आगाह करना था।
कार्यशाला में बतौर रिसोर्स पर्सन शिक्षाविद नवनीत बिजलवान उपस्थित रहे। बिजलवान ने कहा कि छात्र के जीवन में एक लक्ष्य का होना और उस लक्ष्य पर निरंतर कार्यरत रहना अति आवश्यक है। छात्रों में अपने कर्तव्य एवं दायित्वों के प्रति ईमानदारी एवं अपने बड़ों के प्रति सम्मान का होना भी अत्यंत आवश्यक है। बिजलवान ने हंगरी के पिस्टल शूटर कैरौली टैक्स का उदाहरण देते हुए छात्रों को समझाया कि, किस प्रकार उन्होंने अपना दाया हाथ एक ट्रेनिंग में खोने के बावजूद 1948 और 1952 के ओलंपिक में अपने बाएं हाथ के साथ स्वर्ण पदक जीता।
साथ ही उन्होंने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का उदाहरण दिया जिन्होंने अपने खेल के प्रति समर्पण भाव के दम पर क्रिकेट के भगवान की उपाधि हासिल की। लगभग 2 घंटे के इस सेशन में उन्होंने छात्रों से उनकी विभिन्न समस्याओं एवं उलझनों पर बातचीत की ।
इससे पूर्व कार्यशाला का उद्घाटन विद्यालय के डायरेक्टर जशनदीप सिंह ने किया। तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या बनमीत कौर एवं गुरनाज ने पुष्प गुच्छ भेंट कर बिजलवान का स्वागत किया।
इस अवसर पर दिव्या भट्ट ,कपिल पवार, नेहा, स्वाती, वंश, परी ,ओजस, संस्कृति ,अंतरिक्ष एवं अरनव आदि उपस्थित रहे।