जिला प्रशासन देहरादून द्वारा लखवाड बांध बहुउद्देशीय परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण हेतु जनसुनवाई का आयोजन ग्राम लखवाड में किया गया। अपर जिलाधिकारी देहरादून प्रशासक लखवाड परियोजना जय भारत सिंह व विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी लखवाड परियोजना स्मृति पंवार असवाल द्वारा प्रभावित किसानों की समस्याओं व उनके सुझाव को सुना गया। जगमोहन सिंह चौहान द्वारा किसानों को मिलने वाली अनुग्रह अनुदान राशि को बढ़ाये जाने , वर्ग 4 की भूमि का नियमितीकरण ,स्थाई रोजगार, तृतीय श्रेणी के पदों पर भर्ती ,एलएनटी कंपनी में योग्यता अनुसार रोजगार की बात रखी।
![](https://uttarakhandbolrahahai.com/wp-content/uploads/2025/02/1001880543-1024x768.jpg)
दिग्विजय सिंह ने अधिग्रहित की जा रही भूमि के बदले नैनबाग व धनोल्टी तहसील के आधार पर मुआवजा देने की बात रखी। बांध क्षेत्र में रोड के डूब जाने पर यमुना नदी पर जमुनापुल के पास पुल बनाने व शमशान घाट बनाने की मांग की प्रभावित किसानों के लिए चिकित्सा प्रकोष्ठ का गठन व संपत्तियों का एकमुश्त भुगतान करने की मांग रखी। विश्व विजय सिंह ने लखवाड गांव के सुरक्षा के लिए सुरक्षात्मक कार्य किए जाने व वृक्षारोपण कराया जाने का प्रस्ताव रखा। नरेश चौहान द्वारा जिन किसानों के वारीसान में नाम छूट गए हैं उनके नाम को विभाग दर्ज करे । पुनीत चौहान द्वारा जो परिवार रजिस्टर में ऑनलाइन नाम दर्ज नहीं हुए हैं उनको ऑफलाइन रजिस्टर से लेकर उनको योजना का लाभ दिलाया जाए। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक लखवाड़ परियोजना शिवदास तहसीलदार कालसी चमन सिंह अधिशासी अभियंता विपिन डंगवाल भजन सिंह तोमर टीकाराम भट्ट नारायण दत्त मुकेश सेमवाल चतर सिंह इंदर सिंह भाव सिंह सुमित चौहान आदि क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।