नकाम हो चुके स्वास्थ्य मंत्री की बर्खास्तगी को लेकर जन संघर्ष मोर्चा की हुंकार, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
विकासनगर से उठी तेज़ आवाज — “धन सिंह रावत बर्खास्त हों!”
विकासनगर। (उत्तराखंड बोल रहा है)प्रदेश की चरमराई स्वास्थ्य सेवाओं और अस्पतालों में व्याप्त अव्यवस्थाओं के खिलाफ आज जन संघर्ष मोर्चा ने ज़ोरदार प्रदर्शन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की तत्काल बर्खास्तगी की मांग उठाई। मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में मोर्चा कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी विनोद कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।

“स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त… मंत्री नाकाम!” — नेगी
रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि हाल ही में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा स्वास्थ्य विभाग पर सख्त टिप्पणी और कार्रवाई यह साबित करती है कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।
उन्होंने बताया—
अस्पतालों में लूट-खसोट चरम पर,
आपात स्थिति में मरीजों को उपचार नहीं,
गर्भवती महिलाओं की इलाज न मिलने से मौतें,
रेफरल सिस्टम फेल,
मशीनें खराब,
स्टाफ की भारी कमी,
दुर्गम क्षेत्रों में डॉक्टरों की तैनाती नहीं,
निजी अस्पतालों द्वारा आयुष्मान मरीजों से जबरन वसूली,
फर्जी बिलिंग और
ICU/वेंटिलेटर जैसी मूल सुविधाओं तक न मिल पाना…
इन सभी से साबित हो गया है कि मंत्री का विभाग पर कोई नियंत्रण नहीं है।

नेगी ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य मंत्री की मौज-मस्ती और ढीली पकड़ के कारण न्यायालय लगातार अधिकारियों को तलब कर रहा है, जिससे सरकार की किरकिरी हो रही है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में उपचार न मिलने के कारण गंभीर मरीजों की मौतों में चिंताजनक बढ़ोतरी हुई है।
“ऐसे मंत्री को तत्काल बर्खास्त करे सरकार” — मोर्चा की मांग
मोर्चा ने साफ कहा कि जो मंत्री अपने विभाग को संभाल नहीं पा रहा, जनता की जान संकट में डाल रहा है, उसे मंत्रिमंडल में बने रहने का कोई अधिकार नहीं। इसलिए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को तुरंत पद से हटाया जाए।
मोर्चा कार्यकर्ताओं ने गरजकर जताया विरोध
घेराव व ज्ञापन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे—
आकाश पंवार, विजयराम शर्मा, ठाकुर भाग सिंह, हाजी असद, रूपचंद, सलीम मुजीब रहमान, अमित जैन, सरोज गांधी, प्रवीण शर्मा (पिन्नी), वाहिद कुरैशी, मंगला चौधरी, अकरम सलमानी, जयपाल सिंह, परवीन, नरेंद्र तोमर, मान चंद्र राणा, मनोज राय, नाज़िर, यूनुस, जयकृत नेगी, बिल्लू गिल्बर्ट, मंगत साहू, कुंवर सिंह नेगी, विनय गुप्ता, भीम सिंह बिष्ट, प्रकाश पाठक, महेंद्र भंडारी, टीकाराम उनियाल, जगदीश रावत , ठाकुर नरेश कुमार सोनू प्रमोद शर्मा…
सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा भी शामिल रहे।
मोर्चा ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने समय पर कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।

