देवदूत बनी एसडीआरएफ के हक की लड़ाई लड़ेगा जन संघर्ष मोर्चा – नेगी
विकासनगर। , (उत्तराखंड बोल रहा है )जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश में आए दिन घटित हो रही आपदाओं के बीच एसडीआरएफ (स्टेट डिज़ास्टर रिस्पांस फोर्स) ने देवदूत की तरह अपनी जिम्मेदारी निभाई है। नदियों, नालों, गदेरों और स्खलित पहाड़ों के बीच फंसे लोगों को जान जोखिम में डालकर सुरक्षित बाहर निकालना इस फोर्स की कर्तव्यनिष्ठा और जज्बे को दर्शाता है।
नेगी ने कहा कि एसडीआरएफ के जवान सिर्फ अपने वेतन पर निर्भर रहते हैं, जबकि इन्हें अन्य फोर्स की तुलना में बेहतर वेतन, भत्ते और सुविधाएं मिलनी चाहिए। उन्होंने मांग की कि इस फोर्स को और अधिक साधन संपन्न और हाईटेक बनाया जाए ताकि आपदा प्रबंधन में और अधिक प्रभावी भूमिका निभाई जा सके।
मोर्चा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि प्रदेश आपदा ग्रस्त क्षेत्र बन चुका है और हर वर्ष आपदाओं की तीव्रता बढ़ रही है, ऐसे में एसडीआरएफ का विस्तार करना बेहद आवश्यक है। उन्होंने एनडीआरएफ के जवानों की बहादुरी को भी सलाम करते हुए कहा कि मोर्चा जल्द ही एसडीआरएफ के जवानों की मांगों को लेकर सरकार के समक्ष मामला उठाएगा।
