भंडारागार निगम कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों पर जन संघर्ष मोर्चा की सख्ती, शासन को सौंपा ज्ञापन
देहरादून। राज्य भंडारागार निगम के कर्मचारियों की वेतन विसंगति और पद ढांचे में सुधार की मांग को लेकर जन संघर्ष मोर्चा ने शासन में दस्तक दी है। मोर्चा अध्यक्ष एवं भंडारागार निगम कर्मचारी संगठन के संरक्षक रघुनाथ सिंह नेगी ने मंगलवार को सचिव सहकारिता वीवीआरसी पुरुषोत्तम से मुलाकात कर इस गंभीर मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा।
नेगी ने कहा कि निगम के कर्मचारियों के वेतनमान, ग्रेड वेतन (लेवल) व पदनामों में भारी विसंगतियां हैं, जिससे कर्मचारियों को न केवल आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है, बल्कि वे पदोन्नति के अवसरों से भी वंचित हो रहे हैं। उन्होंने मांग की कि वर्तमान में स्वीकृत 121 पदों की संख्या को बढ़ाकर 162 पदों का स्टाफ ढांचा शीघ्र स्वीकृत किया जाए।
उन्होंने कहा कि अस्वीकृत पदों को भी शीघ्र स्वीकृति मिलनी चाहिए, ताकि निगम में कार्यरत कर्मचारियों को उनका वाजिब हक और सम्मान मिल सके।
इस दौरान सचिव पुरुषोत्तम ने ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए और विसंगतियों को दूर करने का आश्वासन दिया।
नेगी ने चेताया कि यदि सरकार ने जल्द सकारात्मक निर्णय नहीं लिया, तो मोर्चा आंदोलन करने को बाध्य होगा।
#वेतन_सुधार #जन_संघर्ष_मोर्चा #भंडारागार_निगम #उत्तराखंड