अभद्र टिप्पणी से जौनसार बाबर के युवाओं में आक्रोश, प्रदर्शन किया

कुछ दिन पूर्व किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जौनसार बावर व नेपाली मूल की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी कर पोस्ट करने वाले के ख़िलाफ़ विकासनगर के डाकपत्थर चौक पर जौनसार बावर के युवाओं द्वारा आरोपी का पुतला दहन कर पुलिस द्वारा जल्दी से जल्दी गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा मामले में कुछ दिन पूर्व तहरीर भी दी जा चुकी है लेकिन अभी कोई कार्यवाही नहीं की गयी है, अगर ऐसा ही चलता रहा तो क्षेत्र के लोगों को मजबूरन बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा।
विरोध करने वालों में कमलेश भट्ट, राकेश तोमर उत्तराखंडी, संजय सिंह चौहान,नैन सिंह राणा,अरविंद चौहान,अरुण तोमर, शुभम,नारायण सिंह, चतर सिंह,नवीन खन्ना,मिखनआदि लोग उपस्थित रहे।