बुजुर्ग दंपत्ति का  सहारा बनी कालसी पुलिस, बारिश में टपकती छत पर डाली तिरपाल

बुजुर्ग दंपत्ति का  सहारा बनी कालसी पुलिस, बारिश में टपकती छत पर डाली तिरपाल

विकास नगर, 23 अगस्त। उत्तराखंड पुलिस अपनी संवेदनशील छवि के लिए एक बार फिर चर्चा में है। देहरादून के कालसी क्षेत्र में पुलिस ने समय रहते त्वरित कार्रवाई कर एक बुजुर्ग दंपत्ति की मदद की और उनकी परेशानी को दूर किया।

दरअसल, कालसी थाना क्षेत्र के रोहाड़ा बस्ती व्यास नहरी निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग श्री फन्तु पुत्र आसुजिया ने शनिवार को पुलिस को फोन कर बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ अकेले रहते हैं। लगातार हो रही तेज बारिश के कारण उनके पुराने मकान की छत टपकने लगी है, जिससे वे बेहद परेशान हैं। सूचना मिलते ही थाना कालसी से पुलिस कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे।

भारी बारिश और रिसाव को देखते हुए पुलिस ने तुरंत प्लास्टिक की तिरपाल की व्यवस्था की और छत पर डालकर बुजुर्ग दंपत्ति की समस्या का समाधान किया। अचानक मिली इस मदद पर भावुक होकर बुजुर्ग दंपत्ति ने पुलिसकर्मियों को आशीर्वाद दिया और दून पुलिस की कार्यशैली की सराहना करते हुए धन्यवाद प्रकट किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने पहले ही सभी थाना प्रभारियों और पुलिस टीमों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में अकेले रह रहे बुजुर्गों से समय-समय पर मुलाकात करें, उनकी कुशलक्षेम लें और हर संभव सहायता सुनिश्चित करें।

यह घटना न केवल उत्तराखंड पुलिस की जनसहयोगी छवि को मजबूत करती है, बल्कि आमजन में यह भरोसा भी जगाती है कि मुश्किल की घड़ी में पुलिस हमेशा उनके साथ खड़ी है।