लेडीज क्लब ने किया सभासद सबल शेरावत का अभिनंदन

लेडीज क्लब विकासनगर का स्थापना समारोह बहुत धूम धाम से मनाया गया। इस उपलक्ष पर भाजपा के वार्ड तीन के नवनिर्वाचित सभासद सबल शेरावत को लेडीज़ क्लब की तरफ से शॉल और पुष्प देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में सबल शेरावत ने कहा चुनाव के बाद सबको भाईचारे से रहना चाहिए और वार्ड और शहर की उन्नति के लिए सबको प्रयासरत रहना चाहिए। सबल शेरावत ने वार्ड तीन की जनता का और समाज के हर वर्ग का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में श्रीमती वंदना जैन अध्यक्ष, श्रीमती सीमा अग्रवाल सचिव.श्रीमती सुमन भारद्वाज, श्रीमती प्रोमिल, श्रीमती अंशू माला ,श्रीमती ममता अग्रवाल, श्रीमती मिथिलेश शर्मा, श्रीमती अलका धमीजा,श्रीमती अनीता वर्मा,श्रीमती अंजलि शेरावत, श्री सुशील अग्रवाल, श्री उमाकांत अग्रवाल,श्री अनिल जैन, एडवोकेट सुरेन्द्र मित्तल, एडवोकेट लोंगानी, डॉक्टर नरदेव, श्री नितिन पिपलानी ,श्री गिरीश सप्पल आदि सदस्य मौजूद रहे।