जब मिलेगी मंजिल तुझको, तेरी सफलता शोर मचाएगी, यह पंक्तियां देहरादून जिले के कालसी विकासखंड के बिसोई गांव निवासी 27 वर्षीय प्रदीप दयाल पर सटीक बैठती हैं। उन्होंने मेहनत के बूते अब तक सरकारी सेवाओं की 9 परीक्षाओं में सफलता हासिल की है। हाल ही में उनका चयन लोक सेवा आयोग के माध्यम से राज्य कर निरीक्षक और अधिशासी अधिकारी पद पर हुआ है। वर्तमान में प्रदीप दयाल ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले प्रदीप का चयन आबकारी, परिवहन विभाग, वन बीट अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के लिए हो चुका है। उन्होंने बताया कि वे राज्य कर निरीक्षक के पद पर तैनाती देंगे।
बडे़ भाई हैं प्रसिद्ध लोक गायक
प्रदीप के बड़े भाई सन्नी दयाल जौनसार के प्रसिद्ध लोक गायक हैं। प्रदीप की प्रारंभिक शिक्षा गांव के प्राइमरी स्कूल से हुई। इंटर नागथात स्थित इंटर कालेज से करने के बाद डीएवी कॉलेज देहरादून से उन्होंने कला संकाय में स्नातक किया। उन्होंने बताया कि आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के चलते उन्होंने तैयारी के साथ पार्ट टाइम जॉब भी किया। प्रदीप दयाल ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। गरीब परिवार से होने के बावजूद उन्होंने नौ परीक्षाओं में सफलता हासिल की है।