ब्राइट एंजेल्स स्कूल जीवनगढ़ विकासनगर में स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी का जन्म दिवस व क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया। निदेशक कर्नल कादीर हुसैन ने स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी के फोटो पर फूल की माला अर्पण की। छात्र-छात्राओं ने स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी के लिए कुछ प्रादेशिक भाषा में कार्यक्रम किया। सर्वप्रथम उनके जीवन का परिचय व गढ़वाली भाषा में कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जीवन पर आधारित लोकगीत की प्रस्तुति दी। क्रिसमस डे के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया। जिनको ज्यादातर नौनिहालों ने ही तैयार किया था। उनके कार्यक्रम इतने ज्यादा मनमोहक थे कि सभी बड़े छोटे छात्रों ने उन सभी का कार्यक्रम का खूब आनंद लिया। इस कार्यक्रम की सुंदरता को बढ़ाने में जिन जिन अध्यापक गणों का योगदान रहा है उनके नाम इस प्रकार से है मधु बर्मन लतिका मल्होत्रा, प्रीति नेगी, राधा जैन, गिरिजा, एकता रावत शिखा, अंजलि इलियास आदि । कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाध्यापिका राणा अलमास ने सभी छात्र-छात्राओं व स्कूल के अध्यापक अध्यापिकाओं को क्रिसमस डे की शुभकामनाएं दी और स्कूल के निदेशक कर्नल कादिर हुसैन व निदेशिका अजरा हुसैन ने भी स्कूल के सभी अध्यापकों एवं छात्र छात्राओं व क्षेत्र वासियों को क्रिसमस डे की ढेर सारी शुभकामनाएं दी ।
स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी उत्तराखंड की धरोहर:कर्नल कादीर हुसैन
![](https://uttarakhandbolrahahai.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241224-WA03461-752x440.jpg)