लोक पंचायत ने किया बालिका राजकीय इंटर कॉलेज साहिया में करियर काउंसलिंग का आयोजन

सामाजिक सरोकारों को समर्पित लोक पंचायत द्वारा विभिन्न आयामो के अंतर्गत लोक पंचायत करियर काउंसलिंग समिति के तत्वावधान में बालिका राजकीय इंटर कॉलेज साहिया में करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में विधानसभा के पूर्व सूचना अधिकारी भारत चौहान ने छात्रोंओ को करियर से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
चौहान ने कहा कि छात्राओं को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार अपनी करियर की शुरुआत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इंटरमीडिएट की पढ़ाई के बाद ग्रेजुएशन करना आवश्यक है। कोचिंग अथवा लाइब्रेरी में गंभीरता पूर्वक अध्ययन करना चाहिए जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सके।
चौहान ने बताया कि जिस संकल्प के साथ परिवार अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजते हैं, उसी संकल्प को पूरी करने की जिम्मेदारी छात्रों की होती है। इस मौके पर छात्राओं ने संकल्प लिया कि वह अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करके ही दम लेगी।
इस मौके पर सर जनजातीय पीजी कॉलेज हिंदी विभाग की प्रोफेसर डॉ शशि कला ने कहा कि हमें अपने पारिवारिक कठिन परिस्थितियों को समझना चाहिए जिनमें माता-पिता अपने बच्चों को पढ़ने भेजते हैं छात्राओं को यह तय करना चाहिए कि उन्हें किस नौकरी या व्यवसाय में जाना है, और फिर उस विषय के अनुसार अपनी तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश और दुनिया के साथ-साथ अपने क्षेत्र के इतिहास की जानकारी होना भी आवश्यक है।
लोक पंचायत के सदस्य सुनील शर्मा ने कहा कि लोक पंचायत करियर काउंसलिंग समिति जौनसार बावर, विकासनगर और देहरादून के कोचिंग संस्थानों एवं शैक्षणिक संस्थानों में करियर काउंसलिंग का आयोजन कर रही है जिससे छात्र अपने निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में हमें दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों से भी मुकाबला करना है, इसलिए हमारा अध्ययन इस स्तर का होना चाहिए कि हम व्यवसाय या सरकारी नौकरी में एक निश्चित आयु तक सफल हो सकें।
इस अवसर पर बालिका इंटर कॉलेज की प्रभारी प्रधानाचार्य कनक लता, श्रद्धा जौहरी, सरिता सिंह, रिद्धि जोशी, पूर्णिमा आरती, रेखा, कल्पना, पूजा, सुनीता, पुष्पा, अदिति, सुचिता आदि सहित अनेक छात्राएं उपस्थित थी।