माफिया चला रहे सरकार, ईमानदार अधिकारी हुए लाचार: मोर्चा

प्रदेश में खनन -शराब माफियाओं का हो गया कब्जा !

अधिकारी बने तमाशबीन !

दिन के उजाले में ही खोदी जा रही नदियां !

माफियाओं के हक में खड़े किए जा रहे नामचीन प्राइवेट वकील

माफियाओं का एहसान उतारने के चलते प्रदेश हो रहा बर्बाद !

अधिकारी सिर्फ फेसबुक/ रीलस् बनाने में व्यस्त

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश की स्थिति इतनी भयावह हो चुकी है कि प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन- रात नदियों का सीना चीरा जा रहा है, जिसके चलते अवैध खनन का कारोबार पूरी रात भी बे-रोक-टोक चल रहा है, जिसके चलते इस खेल में हजारों करोड रुपए के राजस्व की हानि हो रही है | आलम यह है कि सरकार को सिर्फ और सिर्फ माफिया चला रहे हैं तथा सारे काम माफियाओं के इशारे पर ही हो रहे हैं | कुछ कर्मठ अधिकारी चाबुक चलाना चाहते हैं, लेकिन सरकारी चाबुक के आगे मौन हैं/ लाचार हैं | अगर कोई अधिकारी कार्यवाही करना चाहता है तो उसको हासिये पर डाल दिया जाता है | नेगी ने कहा कि माफियाओं के हक में रातों-रात नीतियों में परिवर्तन हो जाता है तथा उनको फायदा पहुंचाने के लिए/ उनका हक न मर जाए, इसके लिए सरकार बाहर से बड़े-बड़े प्राइवेट नामचीन वकील लाखों रुपए खर्च कर पैरवी के लिए खड़े कर देती है | यहां तक कि सरकार गठन में माफियाओं द्वारा किया गया एहसान उतारने के चक्कर में प्रदेश को खोखला किया जा रहा है| सरकार जिम्मेदार पोस्टों पर सेटिंग- गेटिंग के आधार पर अधिकारियों की तैनाती करती है तथा वहीं इसके विपरीत कर्मठ एवं ईमानदार अधिकारियों को ठिकाने लगाया गया है | नेगी ने कहा कि कमिश्नर गढ़वाल/ कुमाऊं, जिलाधिकारी एवं पुलिस के आला अधिकारी सिर्फ और सिर्फ जी हजूरी में लगे हैं | एक अधिकारी तो रात- दिन फेसबुक रीलस् बनाने में ही मस्त हैं, उनको नदियों में हो रहे अवैध खनन का खेल दिखाई नहीं देता | प्रतीत होता है कि उनको रतौंधी हो गई है | प्रदेश में हो रहे अवैध खनन के काले कारोबार की चर्चा पूरे देश में हो रही है, लेकिन जिम्मेदार माल काटने में लगे हैं तथा उनको प्रदेश की साख से कोई लेना देना नहीं है | मोर्चा सरकार के काले कारोबार का काला सच जनता के सामने लाकर ही रहेगा | पत्रकार वार्ता में – मोर्चा महासचिव आकाश पंवार व प्रवीण शर्मा पिन्नी मौजूद थे |