सहसपुर/देहरादून, 4 जुलाई 2025:
थाना सहसपुर क्षेत्र अंतर्गत छरबा रोड पर कोटी ढलानी के पास शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ICFAI यूनिवर्सिटी, सेलाकुई के तीन छात्र उस वक्त घायल हो गए जब उनकी कार अनियंत्रित होकर लगभग 50 से 60 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार (संख्या: UK07AM 3525) ढलानी की ओर से कोटी कल्याणपुर की ओर जा रही थी। ढलानी मोड़ के पास अचानक कार के ब्रेक फेल हो जाने से वाहन अनियंत्रित हो गया और खाई में गिर गया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना सहसपुर पुलिस और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घायलों को 108 एंबुलेंस एवं निजी वाहनों की मदद से तत्काल ग्राफिक एरा अस्पताल, देहरादून भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है।
घायलों की पहचान इस प्रकार हुई है:
कार्तिक पुत्र चंद्रशेखर, निवासी: आंध्र प्रदेश, आयु: 24 वर्ष
सम्मुख पुत्र वेंकट रमन, निवासी: आंध्र प्रदेश, आयु: 23 वर्ष
सोंकर पुत्र महेश, निवासी: आंध्र प्रदेश, आयु: 24 वर्ष
तीनों घायल छात्र ICFAI यूनिवर्सिटी सेलाकुई में अध्ययनरत हैं। हादसे के पीछे प्रारंभिक जांच में वाहन का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस का अपील: पहाड़ी मार्गों पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, ब्रेक व अन्य तकनीकी जांच अवश्य कराएं।