केंद्रीय मंत्री ने सचिव, जनजातीय मंत्रालय को दिए
जौनसारी के स्थान पर वेबसाइट में लिखा गया जन्नसारी
दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (अनुसूचित जनजाति मोर्चा) के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान ने आज माननीय मंत्री से आग्रह कर जौनसारी जनजाति के स्थान पर भारत सरकार के अनुसूचित जनजाति मंत्रालय द्वारा वर्ष 2000 में उत्तराखंड राज्य गठन के समय अपनी वेबसाइट पर “जन्नसारी” शब्द अंकित किया गया था, जिस पर माननीय श्री जुएल ओराम जी, केंद्रीय जनजातीय मंत्री भारत सरकार ने केंद्रीय सचिव, जनजातीय मंत्रालय को कार्रवाई के निर्देश दिए|
चौहान ने कहा कि जौनसारी जनजाति हेतु प्रदत्त आरक्षण 24 जून 1967 के आधार पर जौनसारी शब्द को ही सही माना जाना चाहिए न कि जन्नसारी|
चौहान ने बताई कि इस टंकणीय त्रुटि/विसंगति के कारण जनजाति के लोगों को मिलने वाले आरक्षण व अन्य लाभ