बंद हुए खनन को फिर से खोलने की मांग को लेकर खनन व्यवसायियों ने तहसील प्रशासन को सौंपा ज्ञापन। ज्ञापन में कहा कि किसी भी राज्य के निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है RBM (River Bed Material) जिसका वैध संचालन भी 27 अप्रैल 2025 से पूर्ण रूप से बिना किसी कारण पुलिस, प्रशासन द्वारा बन्द करा दिया गया है। जिस कारण हम विकासनगर क्षेत्र के खनन व्यवसाई आर्थिक एवं मानसिक परेशानी झेल रहे हैं, साथ ही खनन से जुड़े सैकड़ो श्रमिकों/मजदूरों को खनन बन्द होने से रोजी रोटी छीन गई है इनके खाने पीने के भी लाले पड़ गए हैं साथ ही बेरोजगारी के कारण उनके परिवार बेहद मुश्किल में हैं। इन हालात में हमारे क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ सकती हैं। महोदय यह कि हम सभी खनन व्यवसाई किसी भी तरह के अवैध खनन का न तो समर्थन करते हैं। और न ही कभी शामिल रहेंगे, महोदय यह भी तथ्य आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं कि 30 जून के बाद मानसून शुरू होने के कारण खनन पूर्ण रूप से बंद हो जाएगा जिस कारण खनन गतिविधियां पूर्ण रूप से 3 माह तक बंद रहेगी।
कहा हमारे एवं श्रमिको के हित मे वैध खनन खोले जाने हेतू तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिए जाएं।
बंद हुए खनन को फिर से खोलने की मांग को लेकर खनन व्यवसायियों ने तहसील प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
