विकासनगर विधानसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के क्रम में डामरीकरण का कार्य शुरू किया गया। विधायक मुन्ना सिंह चौहान द्वारा भूमि पूजन के साथ ही लांघा-मदरसू-मटोगी मोटर मार्ग पर बीएम एवं एसडीबीसी द्वारा डामरीकरण एवं सुधारीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया। इस मार्ग के बनने से दूर दराज के क्षेत्रों में निवास करने वाले सैकड़ों परिवारों को आवाजाही में आ रही दिक्कतों का सामना करने से छुटकारा मिलेगा।
मार्ग की कुल लम्बाई 15.50 किमी. और लागत लगभग 698.92 लाख से कार्य पूरा किया जाना है। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख सरदार जसविंदर सिंह बिट्टू, अधिशासी अभियंता प्रवीण कर्नवाल, रिकेश शर्मा, नारायण ठाकुर, खजान नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य विनय पुंडीर, ग्राम प्रधान विनय रावत, दिनेश तोमर, अंकित तोमर, दीपक तोमर सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।