छात्रों के लिए नैतिक शिक्षा जरूरी: कर्नल कादिर हुसैन

ब्राइट एंजल स्कूल के प्रांगण में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तहत एक कपैसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम रखा गया। जिसका मूल भाव नैतिक शिक्षा है। आज के इस भागती हुई दौड़ में किस तरीके से विद्यार्थी जीवन में नैतिक शिक्षा को उसके अंतर आत्मा तक भेज सकते हैं। विशेषज्ञ डॉक्टर स्वाति भारद्वाज ने स्कूल के प्रिंसिपल्स व अध्यापकगण को बताया की आज के विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा देना बहुत जरूरी हो गया है। जब से देश में कोविड खत्म होने के बाद जब विद्यार्थी स्कूल आये तो उनके अंदर की जो नैतिकता थी, वो बहुत ही कम हो चुकी थी, और इस कार्य को यदि कोई कर सकता है तो वह है शिक्षक को ही यह कार्य करना होगा। समाज का और कोई भी वर्ग इस कार्य को कभी भी नहीं कर सकता। हमें ही अपने छात्रों को उनके नैतिक मूल्यों से भरना होगा और उनको समझाना होगा की तुम्हारे नैतिक कर्तव्य क्या है ? इस कार्यक्रम में ब्राइट ऐन्जल्स स्कूल के निदेशक कर्नल कादिर हुसैन, प्रधानाध्यापिका राणा अलमास व अध्यापकगण मिस्टर विनय गुप्ता, आशीष वर्मा, सपना भारद्वाज भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।