ग्रामीणों की समस्या जानने बद्रीपुर गांव पहुंचे मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी

बल्लूपुर – पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग के मध्य ग्राम बद्रीपुर के ग्रामीणों की परेशानियां को देखते हुए जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएम के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने ग्रामीणों के मध्य पहुंचकर राजमार्ग बनने से उत्पन्न हुई परेशानियों को लेकर मौके पर ग्रामीणों से वार्ता की। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि निर्माणाधीन राजमार्ग की वजह से परशुराम चौक के अंडर पास व बरसाती पानी की निकासी एवं आवागमन के समुचित प्रबंध न होने के कारण भविष्य में ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जिसका समाधान बहुत जरूरी है। ग्रामीणों ने बताया कि दिनभर धूल उड़ने की वजह से लोगों का जीना दुभर हो गया है। संबंधित ठेकेदार एक- आध बार पानी छिड़क कर इति श्री कर लेते हैं , जोकि नाकाफी है। नेगी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या के संबंध में बहुत जल्दी ही संबंधित अधिकारियों को अवगत कराकर समाधान कराया जाएगा। इस मौके पर मोर्चा के महासचिव आकाश पंवार, विक्रम पाल सिंह, राजेंद्र सिंह, मान चंद राणा,वीर सिंह, मुन्ना राम, वीरेंद्र सिंह, भीम बहादुर , लूद्र सिंह नेगी, मित्र पाल, रतन सिंह, छत्रपाल सिंह, यशपाल सिंह ,बलिराम, मुन्नाराम, डॉक्टर राजू आ​दि मौजूद रहे।

—————