क्षेत्र पंचायत खुन्ना अलमान में श्रीमती विमला देवी निर्विरोध निर्वाचित, क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर

क्षेत्र पंचायत खुन्ना अलमान में श्रीमती विमला देवी निर्विरोध निर्वाचित, क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर

खुन्ना अलमान, जौनसार-बावर।
क्षेत्र पंचायत खुन्ना अलमान की हाल ही में संपन्न बैठक में ग्राम क्वासा निवासी श्रीमती विमला देवी, धर्मपत्नी श्री जसवीर सिंह चौहान को सर्वसम्मति से निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुना गया। उनके निर्विरोध निर्वाचन पर क्षेत्रवासियों में हर्ष और उत्साह का माहौल है।

श्रीमती विमला देवी का यह चयन न केवल उनके सहज, समर्पित एवं समाजसेवी व्यक्तित्व का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि क्षेत्र की जनता ने उनमें एक कुशल, संवेदनशील एवं जनहितैषी प्रतिनिधि को पहचाना है।

इस अवसर पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री नरेश चौहान बिसोई ने उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि—
“श्रीमती विमला देवी के नेतृत्व में क्षेत्र के सर्वांगीण विकास, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य होने की पूर्ण अपेक्षा है। जौनसार-बावर की परंपरा और जनभावनाओं से गहरे रूप से जुड़ी श्रीमती विमला देवी निश्चित ही एक प्रेरणादायी भूमिका निभाएंगी। हम सभी उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना करते हैं।”

श्रीमती विमला देवी का निर्विरोध निर्वाचन क्षेत्रीय एकता और विश्वास का प्रतीक बनकर सामने आया है, जो भविष्य के लिए सकारात्मक संकेत देता है।