नवनीत बिजलवान ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, न्यूमेरोलॉजिस्ट की उपाधि हासिल की

ऑकल्ट साइंस को कैरियर के तौर पर अपनाएं युवा: डॉ. कुमार

शिक्षाविद एवं प्रधानाचार्य नवनीत बिजलवान को वेदांक एस्ट्रो एकेडमी आगरा द्वारा अंकशास्त्री / न्यूमेरोलॉजिस्ट की उपाधि से नवाजा गया। हरिद्वार में आयोजित दो दिवसीय विद्वत समागम में देश विदेश से आए 32 अंकशास्त्रीयों ने प्रतिभाग किया।


दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ एकेडमी के संस्थापक डॉक्टर सुनील कुमार एवं डायरेक्टर डॉक्टर नीलम परमार ने किया। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए डॉ. कुमार ने अंकशास्त्र की विभिन्न विधाओं पर प्रकाश डाला और बताया कि हमसे संबंधित विभिन्न प्रकार के अंक हमारे जीवन को किस प्रकार प्रभावित करते हैं। फिर चाहे वह हमारी जन्मतिथि के अंक हों मोबाइल नंबर हो, गाड़ी नंबर हो, मकान नंबर हो या फिर अकाउंट नंबर।

हमारे नाम में आए विभिन्न अक्षर भी एक अंक बनाते हैं जिसका हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है।नवनीत बिजलवान ने कहा कि शिक्षा और छात्र उन्नति हेतु प्रयासरत रहना ही उनका हमेशा से उद्देश्य रहा है। और इसीलिए उन्होंने गणित,रसायनशास्त्र, इतिहास, शिक्षाशास्त्र एवं कंप्यूटर में परास्नातक करने के बाद विज्ञान की इस विधा में भी पदार्पण किया। क्योंकि इस विधा से किसी भी व्यक्ति के कौशल,कमजोर तथा मजबूत पक्ष एवं भविष्य संभावनाओं का पता आसानी से लगाया जा सकता है। अतः ऑकल्ट साइंस की यह विधा एक छात्र एवं युवा के कैरियर गाइडेंस हेतु अत्यधिक उपयोगी है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि वह अपने छात्रों को हमेशा की भांति गुणवत्ता शिक्षा एवं उदेश्यपूर्ण मार्गदर्शन के साथ साथ अब युवाओं को उनकी कैरियर संभावनाओं संबंधी मार्गदर्शन देने में भी सफल रहेंगे। अपनी इस उपलब्धि पर उन्होंने अपने गुरु डॉ. कुमार एवं वेदांक एकेडमी के सभी साथियों का धन्यवाद किया।