डाकपत्थर पंचायत चुनाव में नया मोड़, राज्य आंदोलनकारी की धर्मपत्नी मीना नेगी महर ने ठोकी प्रधान पद की दावेदारी

डाकपत्थर – बृहस्पतिवार को डाकपत्थर ग्राम पंचायत के प्रधान पद के लिए जैसे ही राज्य आंदोलनकारी विजय महर की धर्मपत्नी मीना नेगी महर ने नामांकन दाखिल किया, पंचायत चुनाव में एक नई सरगर्मी आ गई। शिक्षिका और सामाजिक कार्यों में सक्रिय मीना नेगी महर के मैदान में उतरने से मुकाबला अब और रोचक हो गया है।

मीना नेगी महर इससे पूर्व दो बार निर्विरोध उपप्रधान रह चुकी हैं। वर्ष 2003 में उन्होंने प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें बेहद मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। बावजूद इसके, उन्होंने पंचायत कार्यों में निरंतर भागीदारी निभाई और शिक्षा तथा सामाजिक सेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका अदा करती रहीं।

उच्च शिक्षित और अनुभवी, मीना नेगी महर का कहना है कि यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो वे ग्राम पंचायत के विकास को प्राथमिकता देते हुए पारदर्शी और उत्तरदायी प्रशासन देंगी। उन्होंने कहा कि पंचायत में महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं के लिए स्वरोजगार पर विशेष ध्यान देना उनका लक्ष्य रहेगा