ओजस्वी त्यागी ने पछवादून का नाम किया रोशन
मिस्टर उत्तराखंड 2025 में सेकेंड रनर-अप बनकर हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि

विकासनगर।( उत्तराखंड बोल रहा है) पछवादून क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण तब सामने आया जब विकासनगर के वरिष्ठ साहित्यकार एवं अभिनेता पुष्पेंद्र कुमार त्यागी के सुपुत्र ओजस्वी त्यागी ने मिस्टर उत्तराखंड 2025 के फिनाले में पहले तीन विजेताओं में स्थान बनाते हुए सेकेंड रनर-अप का खिताब अपने नाम किया। उल्लेखनीय है कि पछवादून से पहली बार किसी युवक ने यह प्रतिष्ठित उपलब्धि हासिल की है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा किए अनुभव
गुरुकृपा कॉम्पलेक्स, विकासनगर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओजस्वी त्यागी ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि सिनमिट कम्युनिकेशन द्वारा सें्ट्रियो मॉल, कैंट रोड, देहरादून में आयोजित प्रतियोगिता के लिए लगभग 110 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया था। कई राउंड और सब-कॉन्टेस्ट्स से गुजरकर अंततः फिनाले में 18 प्रतिभागियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई।

कोरियोग्राफर जैज द्वारा प्रतियोगियों की बेहतरीन ग्रूमिंग की गई। प्रतियोगिता में एथनिक, कैजुअल, और सूट राउंड के बाद क्वेश्चन-आंसर राउंड में 11 प्रतिभागी आगे बढ़े। अंतिम रिटन राउंड के बाद टॉप-8 चुने गए और फिर टॉप-5 विजेताओं का चयन हुआ, जिसमें ओजस्वी त्यागी ने सेकेंड रनर-अप बनकर स्थान सुनिश्चित किया।
उन्होंने बताया कि आयोजकों दलीप सिंघल और राजीव मित्तल द्वारा प्रतिभागियों को पूरे आयोजन में हर संभव सहयोग दिया गया।
एक साथ पढ़ाई और जुनून
मास कम्युनिकेशन एवं जर्नलिज्म के छात्र ओजस्वी त्यागी ने बताया कि उनके पिता ने इस प्रतियोगिता की तैयारी में प्रेरणा और मार्गदर्शन प्रदान किया। वे भविष्य में भी अपनी पढ़ाई के साथ-साथ देहरादून फैशन वीक तथा अन्य फैशन/मॉडलिंग इवेंट्स में भाग लेते रहेंगे।

प्रतियोगिता में उन्हें मिस्टर स्टाइल आइकन और मिस्टर पॉपुलर के खिताबों से भी सम्मानित किया गया, जिसने उनकी सफलता में चार चांद लगा दिए।
कृतज्ञता और भविष्य की उम्मीदें
ओजस्वी ने उन सभी का धन्यवाद किया जिन्होंने उन्हें भावनात्मक और व्यवहारिक रूप से सहयोग दिया। साथ ही मीडिया का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने हमेशा उनका मनोबल बढ़ाया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुष्पेंद्र कुमार त्यागी और राजकुमार मिश्रा भी उपस्थित रहे।
