नवनिर्मित आवासीय भवनों को ट्रांसिट हॉस्टल में परिवर्तित किए जाने का विरोध

अवर अभियंताओं और अभियंताओं ने किया प्रदर्शन

उत्तराखंड जल विद्युत निगम के डाकपत्थर मुख्यालय पर कार्यरत अवर अभियंताओं तथा अभियन्ताओं के द्वारा महाप्रबंधक जानपद के कार्यालय में उनके द्वारा नवनिर्मित आवासीय भवनों को ट्रांसिट हॉस्टल में परिवर्तित किए जाने के आदेश के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन किया। संगठनों का कहना है पूर्व में ही डाकपत्थर में फील्ड हॉस्टल एवं गेस्ट हाउस के रूप में व्यवस्था उपलब्ध है। उत्तरांचल पावर इंजीनियर एसोसिएशन तथा विद्युत डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन से जुड़े हुए अवर अभियंताओं तथा अभियंताओ के द्वारा महाप्रबंधक को इस विषय में आवास आवंटन समिति के अध्यक्ष एवं सचिव के द्वारा जारी पत्र के विषय में भी अवगत कराया है। जिसके अनुसार उनके द्वारा पूर्व में भी आवास आवंटित किए जाते रहे हैं |निगम के नियम के अनुसार केवल आवास आवंटन समिति ही आवास आवंटित करने हेतु अधिकृत की गई है। इस विषय में महाप्रबंधक जानपद के द्वारा वार्ता मे अवगत कराया गया कि शीघ्र ही इन आवासों को ट्रांजिट हॉस्टल के रूप में परिवर्तित करने के आदेश को निरस्त करते हुए आवास आवंटन हेतु हस्तांतरित कर दिए जाएं। कर्मचारियों ने इसके अतिरिक्त कॉलोनी में साफ सफाई , कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट की स्थिति, आवारा पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं तथा आवासों के अनुरक्षण के कार्य आदि में हो रही लापरवाही के विषय में भी अवगत कराया तथा कार्मिकों के द्वारा शीघ्र ही कार्यवाही न होने की दिशा में किसी भी आंदोलन पर जाने की विषय में अवगत करा दिया गया है। सभा में इंजीनियर अभिलाष यादव, राजेश तिवारी मनजीत सिंह तोमर , आशीष बिस्ट ,राहुल मिश्रा, संतोष मधवाल, विनीत कुमार अमित बहुगुणा, संदीप कुमार रवि, अरुण कुमार, आनंद कुमार, आरसी जोशी, नीरज सिंह ,अरुण पाल शाह, प्रशांत कुमार, आदि उपस्थित रहे।