नवनीत बिजलवान, अमित सहगल सहित शिक्षा के पुरोधाओं को किया सम्मानित

NEP स्टेट कॉर्डिनेटर मनोज बहुगुणा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के गूढ़ गुणों को सरलता से समझाया

ICFAI यूनिवर्सिटी के द्वारा नई शिक्षा नीति पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्टी में NEP स्टेट को-ऑर्डिनेटर मनोज बहुगुणा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और उन्होंने पॉलिसी के गूढ़ गुणों को बड़ी सरलता के साथ सबके समक्ष रखा।

बहुगुणा ने कहा कि इस नई शिक्षा नीति का सही ढंग से क्रियान्वयन तभी हो सकता है जब विद्यालयों के प्रधानाचार्य और मुखिया पूरी सजगता के साथ इसे लागू करने का संकल्प करें। इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न शिक्षाविद एवं विद्यालयों के प्रधानाचार्य भी उपस्थित रहे। जिन्हें यूनिवर्सिटी द्वारा उनके शिक्षा में अमूल्य योगदान हेतु सम्मानित किया गया । सम्मानित होने वाले शिक्षाविदों में क्षेत्र के जाने माने शिक्षाविद नवनीत बिजलवान ,लुसेंट इंटरनेशनल के प्रधानाचार्य अमित सहगल प्रवेश भट्ट, प्रदीप गौड़ , गुरु रामराय के रविंद्र सैनी, नीरज चौरसिया आदि उपस्थित रहे।