समिति के अध्यक्ष गिरीश डालाकोटी ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य सनातन नव वर्ष को पूर्ण रूप से मानना एवम युवाओं मे सनातन धर्म के वैज्ञानिक महत्व की जानकारी देना है जैसे संख नाद ने विषाणु का नाश होता है एवम वातावरण मे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है! इसी कर्म मे आज का कार्यकर्म किया गया!

🚩 शिव मन्दिर बालूवाला शंखनाद एवं हनुमान चालीसा पाठ
🚩 हनुमत धाम गुडरिच पर शंखनाद एवं हनुमान चालीसा
🚩 श्री शिव मंदिर, फतेहपुर ग्रांट पर शंखनाद एवं हनुमान चालीसा पाठ
🚩 श्री शिव मंदिर, रामबाग पर शंखनाद एवं हनुमान चालीसा पाठ
🚩 हरबर्पटपुर र शंखनाद एवं हनुमान चालीसा
🚩 गीता भवन मन्दिर पर शंखनाद एवं हनुमान चालीसा पाठ
🚩 डाकपत्थर चौक शंखनाद एवं हनुमान चालीसा पाठ
🚩 दुर्गा मन्दिर (7 माला) एनफील्ड शंखनाद एवं हनुमान चालीसा पाठ

🚩 श्री हनुमद धाम परिसर पर शंखनाद एवं हनुमान चालीसा पाठ
🚩 श्री राम मंदिर, बाबूगढ़ चुंगी पर शंखनाद एवं हनुमान चालीसा पाठ

अध्यक्ष गिरीश डालाकोटी, ट्रस्टी भूपेंद्र सिंह ,शेखरसिंह, प्रवीण शर्मा , शुभम सकलानी ,विपिन पवार , कैप्टन कुलदीप, सूबेदार पृथि चंद, रवि डोगरा, केवल कृष्ण, वंश, अर्णव, अंशु, कार्तिक, सक्षम, शुभम, सिद्धार्थ, मातृ शक्ति से नीता डालाकोटी, इंदु सिंह, सुखनदेवी, कुसुम राणा, अनिता चंदेल, सपना, सुनीता सिमरो देवी, रुमला देवी आदि ने भाग लिया।