देहरादून। बसंत उत्सव के अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा देहरादून के सुद्धोवाला कारागार में कैदियों को हर्बल रंग बनाने का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में कैदियों ने अत्यंत उत्साह के साथ भाग लिया और प्राकृतिक रंग बनाने की विधि सीखी।
प्रशिक्षण का संचालन डॉ. किरण पंत और डॉ. बिजेता द्वारा किया गया। उन्होंने कैदियों को जैविक एवं पर्यावरण के अनुकूल रंग तैयार करने की तकनीक सिखाई, जिससे होली जैसे पर्वों को और अधिक सुरक्षित और प्राकृतिक रूप में मनाया जा सके।
जेल प्रशासन की ओर से यह प्रशिक्षण कैदियों के कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया था। जेल प्रभारी ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से कैदियों को नए कौशल सीखने और भविष्य में आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा।
इस पहल को जेल प्रशासन और कृषि विज्ञान केंद्र के संयुक्त प्रयास के रूप में देखा जा रहा है, जिससे कैदियों को न केवल एक रचनात्मक गतिविधि में शामिल होने का मौका मिला, बल्कि पर्यावरण अनुकूल उत्पादों के प्रति जागरूकता भी बढ़ी।