गांधीवादी तरीके से काली पट्टी बांधकर विरोध जताया

ऊर्जा के तीनों निगमों में उपनल के माध्यम से कार्यरत संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण, समान वेतन व मंहगाई भत्ते सहित 13 सूत्रीय मांगो को पूरा करने हेतु विद्युत संविदा एकता मंच द्वारा प्रस्तावित दो दिवसीय आन्दोलन कार्यक्रम (दिनांक 30/09/2024 को UJVNL मुख्यालय, देहरादून व 01/10/2024 को उपाकालि मुख्यालय देहरादून) के प्रथम चरण में आज दिनांक 25/09/2024 से यमुना वैली से कार्यरत समस्त संविदा कर्मचारियों ने गांधीवादी तरीके से काली पट्टी बांधकर विरोध स्वरूप कार्य किया। इस विरोध के माध्यम से कर्मचारियों ने अपनी मांग को प्रबन्धन व उत्तराखण्ड शासन तक पंहुचाने का प्रयास किया।

यह विरोध कार्यक्रम दिनांक 25/09/2024 दिनांक 28/09/2024 तक निरन्तर जारी रहेगा। इसके उपरान्त भी ऊर्जा निगम प्रबन्धन व उत्तराखण्ड शासन सभी संविदा कर्मचारियों के मांगो के प्रति सकारात्मक रूख अपनाते हुए आदेश निर्गत नहीं करती है तो ‘‘विद्युत संविदा एकता मंच‘‘ द्वारा प्रस्तावित दो दिवसीय धरना प्रदर्शन के लिये सभी संविदा कर्मचारी देहरादून के लिए प्रस्तान करेंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी निगम प्रबन्धन व उत्तराखण्ड शासन की होगी।

इस अवसर पर सर्व श्री पंकज सिंह रावत विकास पुंडीर जॉनी गुलरिया महेंद्र रावत , राहुल चौहान, आलोक बडोनी राकेश गुलरिया विजय कुमार नरेश कुमार सुरेश तोमर मनोज दढ़ियाल सफीक अहमद और राजू खान अल्ताफ इत्यादि उपस्थित रहे।