ब्राइट ऐन्जल्स स्कूल जीवनगढ़ के 10वीं के छात्र पुष्कर थापा गणतंत्र दिवस परेड में हुए शामिल

आज का दिन बहुत ही सुनहरा दिन रहा है क्योंकि ब्राइट ऐन्जल्स स्कूल जीवनगढ़ विकासनगर के 10 वीं के छात्र पुष्कर थापा जो की 29 यूके बटालियन से है, इनका चुनाव पहले देहरादून के प्रीआरडीसी के लिए हुआ वहाँ से इनका चुनाव 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए उनका चुनाव हुआ।

दो महीने की अपनी कड़ी मेहनत के बाद जब उनकी टीम ने 26 जनवरी 2025 को अपना सांस्कृतिक कार्यक्रम दिखाया तो ये कार्यक्रम पूरे भारत ने देखा और यह पल ब्राइट ऐन्जल्स स्कूल जीवनगढ़ के लिए एक बहुत ही सुनहरा पल था, तथा पुष्कर थापा के माता पिता के लिए भी सुनहरा पल था।

जब आज पुष्कर थापा स्कूल आए तो स्कूल के निदेशक कर्नल कादिर हुसैन व प्रधानाध्यापिका राणा अलमास व एएनओ सोनी राणा ने उनका भव्य स्वागत किया। स्कूल के सभी अध्यापकगण ने पुष्कर को उनके जीवन के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं दी। कोई भी छात्र अगर जीवन में कुछ भी बनना चाहता है तो उसे पढ़ाई के साथ- साथ उसके संस्कार व आशीर्वाद अपने बड़ो का जरूर मिलना चाहिये ।

पुष्कर भी आगे चलकर एक आर्मी ऑफिसर बनना चाहता है। स्कूल के निदेशक कर्नल कादिर हुसैन ने पुष्कर थापा उनकी पूरी जिंदगी के लिए उनको बहुत सारा आशीर्वाद दिया तथा स्कूल के एएनओ सोनी राणा को इसका सारा श्रेय दिया उनकी मेहनत ही है जो आज पुष्कर को इतनी ऊंचाइयों तक ले गया । स्कूल की प्रधानाध्यापिका राणा अलमास जी ने भी पुष्कर थापा जी को उनकी उनको बहुत ढेर सारी बधाइयां दीं और यह भी कहा की वो आगे चलकर देश की सेवा करें तथा सेना में एक बहुत बड़ी अधिकारी बने । इस अवसर पर स्कूल के निदेशक महोदय कर्नल कादिर हुसैन, अजरा हुसैन प्रधानाध्यापिका राणा अलमास, सोनी राणा, खुशीराम जोशी, विनय गुप्ता अभिमन्यु, प्रशांत गुप्ता, आशीष वर्मा, हर्षित भट्ट आदि मौजूद रहे।