34 वर्षों की शासकीय सेवा कर सेवानिवृत हुए पुष्पेंद्र कुमार त्यागी

ग्राम्य विकास विभाग के प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र,शंकरपुर, देहरादून में कार्यरत पुष्पेन्द्र कुमार त्यागी के लगभग 34 वर्षों की शासकीय सेवाओं के पश्चात , विदाई समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें ममता राणा वरिष्ठ प्रशिक्षक, डॉ अजय वर्मा, सोनाली वर्मा, प्रांतीय मिनिस्टीरियल एसोसिएशन की संरक्षक कल्पना नंदा,प्रांतीय महामंत्री, मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के द्वारा पुष्पेन्द्र कुमार त्यागी के व्यवहार एवं कार्यकुशलता के विषय में विस्तार से अपने अपने विचार रखे गए । उपायुक्त प्रशिक्षण एके राजपूत तथा आचार्य संदीप कुमार वर्मा ने बुके देकर पुष्पेन्द्र कुमार त्यागी का स्वागत किया गया तथा अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा माल्यार्पण किया गया ।

पुष्पेन्द्र त्यागी की पत्नी बिमलेश त्यागी व पुत्री जिज्ञासा त्यागी तथा पुत्र ओजस्वी त्यागी द्वारा भी अपने विचार प्रस्तुत किया गए । केंद्र के आचार्य संदीप कुमार वर्मा के द्वारा पुष्पेन्द्र कुमार त्यागी के कार्यकाल साथ किए कार्यों के संबंध में एवं उपायुक्त प्रशिक्षण ए के राजपूत के द्वारा उनके व्यवहार व प्रोटोकॉल को अच्छी तरह निभाए जाने की बात की एवं उत्तम स्वास्थ्य तथा उत्तम भविष्य की कामना की गई ।

पुष्पेन्द्र कुमार त्यागी द्वारा अपने अनुभवों को साझा किया गया तथा भव्य विदाई समारोह के आयोजन के लिए केंद्र के आचार्य एवं समस्त अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया l

इस विदाई समारोह में संजय असवाल, किरन, अर्चना डोढियाल,शर्मीला कांबोज, अंशी रावत, आदर्श कौर,सूरज बर्थवाल,संतोष,जगदीश, खुशबू नेगी, शीतू मौर्य, सरदार सिंह चौहान, सुरेंद्र प्रसाद, नीरज राठौर ,महेंद्र कुमार,रमेश आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सुन्दर संचालन प्रशिक्षक कुलदीप कुमार पाण्डेय के द्वारा किया गया।