पुष्पेन्द्र त्यागी सम्मानित, साहित्यिक गोष्ठी में गूंजे कविताओं के स्वर

पुष्पेन्द्र त्यागी सम्मानित, साहित्यिक गोष्ठी में गूंजे कविताओं के स्वर

विकास नगर (उत्तराखंड बोल रहा है)   हरबर्टपुर। सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था रचनाधर्मिता बंधुत्व के तत्वावधान में हरबर्टपुर स्थित मंगलम फार्म हाउस में वरिष्ठ साहित्यकार पुष्पेन्द्र कुमार त्यागी के सम्मान में भव्य साहित्यिक सम्मान एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें पुष्पेन्द्र कुमार त्यागी, डॉ. अजय वर्मा, सोनाली वर्मा एवं अतुल शर्मा सम्मिलित हुए। इसके उपरांत राजीव बडोनी ने मधुर सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर वातावरण को साहित्यिक रंगों से भर दिया।

साहित्य साधना सम्मान से अलंकृत

संस्था के पदाधिकारियों ने पुष्पेन्द्र त्यागी को उनके दीर्घकालिक साहित्यिक एवं सामाजिक योगदान के लिए “साहित्य साधना सम्मान” से अलंकृत किया। इस अवसर पर उन्हें स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र भेंट किया गया। वक्ताओं ने उनके साहित्य और समाजसेवा की व्यापक सराहना की तथा कहा कि त्यागी जी की रचनाएँ युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

कविता पाठ से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

काव्य गोष्ठी में सुधांशु कांडपाल, अतुल शर्मा, डॉ. अजय वर्मा, सोनाली वर्मा, अनिल कांडपाल, राजीव बडोनी, निशांत पंवार, ओजस्वी त्यागी और स्वयं पुष्पेन्द्र त्यागी ने अपनी रचनाओं का वाचन किया। कविताओं की लय और भाव से श्रोता मंत्रमुग्ध हो उठे और सभा देर तक तालियों की गूंज से गूंजती रही।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

इस अवसर पर पछवादून विकास मंच के संयोजक अतुल शर्मा, एडवोकेट नरेश बहुगुणा, मोहम्मद नईम, समरफील्ड स्कूल की प्रधानाचार्या सोनाली वर्मा, वारियर गर्ल्स फाउंडेशन की अध्यक्ष रेहाना सिद्दिकी, महासचिव प्रीति सैनी, जीनत आदि गणमान्य व्यक्तित्व भी उपस्थित रहे।

पुस्तक भेंट एवं धन्यवाद ज्ञापन

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुष्पेन्द्र त्यागी को समरफील्ड स्कूल की प्रधानाचार्या सोनाली वर्मा ने अपनी पुस्तक “हार्टफेल्ट” तथा प्रबंधक डॉ. अजय वर्मा ने अपनी पुस्तक “शांत परिवर्तन” भेंट की।

अपने सम्मान के अवसर पर पुष्पेन्द्र त्यागी ने आयोजकों, अतिथियों एवं श्रोताओं का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अजय वर्मा ने की जबकि संचालन की जिम्मेदारी कवि एवं साहित्यकार राजीव बडोनी ने निभाई।