अतिरिक्त सदस्यता शुल्क वापस किया जाना संगठन की जीत: धर्मेंद्र रावत

विकासनगर। राआप्रावि डाकपत्थर मे उ.रा. प्राथमिक शिक्षक संघ देहरादून जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र रावत निर्देशानुसार उo राoप्राo शिक्षक संघ विकासनगर की ब्लॉक कोषाध्यक्ष मधु पटवाल के नेतृत्व में विकासखंड के सदस्य शिक्षकों से गत तीन वर्षों में लिया गया अतिरिक्त सदस्यता शुल्क वापसी का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसकी मांग लंबे समय से की जा रही थी और जिसके लिए उप निबंधक, फर्म्स सोसायटी एवं चिट्स देहरादून द्वारा प्रदेश के समस्त जनपद एवं विकासखंड को निर्देशित किया गया था।

जिसके क्रम में पहल करते हुए विकासखंड विकासनगर सभी के लिए एक मिसाल बना। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र रावत द्वारा विकासखंड विकासनगर की इस पहल का मुक्त कंठ से आभार व्यक्त किया कि पूरे जनपद में पहला विकासखंड है जिसने पारदर्शी तरीके से हर वर्ष अपना वित्तीय लेखा प्रस्तुत किया और शिक्षकों का अतिरित शुल्क वापसी वितरण करने के लिए इस प्रकार का आयोजन किया। जिसके द्वारा पूरे प्रदेश में एक मिसाल कायम की है। जिला मीडिया प्रभारी भूपेश पुरोहित ने कहा कि शिक्षकों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कार्यक्रम में जिला संरक्षक शशि दिवाकर संयुक्त मंत्री सुधीर मीडिया प्रभारी भूपेश पुरोहित शिक्षक सहकारी समिति के संचालक कुलदीप तोमर जिला खेल समन्वयक लेखराज तोमर विकासनगर ब्लॉक मंत्री कमल सुयाल कोषाध्यक्ष मधु पटवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश राठौर उपाध्यक्ष योगेश कुमार रणवीर राय राजेश सैनी बलबीर सिंह मु इरशाद विकास रोहिला दिनेश आचार्य एन डी जोशी बिरेंद्र सिंह रिजवान हुसैन शांति चौहान मोनिका काला संतोष गड़ोही सत्यजीत चौहान प्रताप राणा ब्रह्मपाल भूपेंद्र शेखर उर्मिला डिमरी विनीता राजेश रावत विकास शर्मा ताहिरा निशा बड़थ्वाल शबाना खातून शालिनी गौतम सरोज शर्मा सीमा बिष्ट राजकुमारी राजीव जॉन सचिन कुमार देवेंद्र गोस्वामी राकेश जैन देवेंद्र दत्त बिजलवान नवीन पंत अतुल चौहान जुबैदा रूही सुरेश कुमार अल्का पूनम विश्नोई अनिता चौहान चंदन सिंह मौजूद रहे।