अपने लोगों को संतुष्ट करने में जुटे क्षेत्रीय प्रतिनिधि: संजय किशोर

क्षेत्रीय विधायक और सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

बदहाल सड़क को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
कार्यालय संवाददाता
विकासनगर। बदहाल पड़ी कैनाल रोड के सुधारीकरण की मांग को लेकर जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय किशोर के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने धरना किया। लोगों ने क्षेत्रीय विधायक व सरकार के विरुद्ध जोरदार नारे बाजी की। वक्ताओं ने कैनाल बाईपास का निर्माण न होने पर भारी रोष व्यक्त किया। क्षेत्र के प्रतिनिधि द्वारा झूठी घोषणा पर भी भारी रोष व्यक्त किया। पूर्व अध्यक्ष संजय किशोर ने कहा कि कई वर्षों से मार्ग खस्ताहाल है, परंतु सरकार व सरकार के प्रतिनिधि इस दिशा में सकारात्मक भूमिका नहीं निभा रहे हैं, उन्होंने कहा आए दिन दुर्घटना हो रही है। कई स्कूल, हॉस्पिटल अन्य प्रतिष्ठान और बड़ी आबादी इस मार्ग से जुड़ी है, परंतु क्षेत्रीय प्रतिनिधि अपने लोगों को संतुष्ट व लाभ पहुंचाने में अधिक व्यस्त होने के कारण इस मार्ग पर पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जब इस सड़क को न बनने पर धरने की घोषणा की गई तब क्षेत्रीय प्रतिनिधि के द्वारा आनन फानन में एक घोषणा की गई की सड़क को स्वीकृत कर दिया गया है, जबकि वास्तविकता उन्हें भी पता है कि आज तक इस मार्ग की कोई भी स्वीकृति नहीं हुई है, परंतु कांग्रेस सकारात्मक राजनीति करती है व मांग करते हैं इस सड़क को शीघ्र बनाया जाए, अन्यथा एक बड़ा जन आंदोलन इस मार्ग के स्थानीय लोगों को साथ लेकर किया जाएगा। धरने को प्रदेश कांग्रेस के सचिव विकास शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी प्रेम प्रकाश अग्रवाल, देवानंद पासी, महिला कांग्रेस की अध्यक्षता कुसुम कौशल, रेशमा अंसारी, हर्षुल शर्मा, फुरकान अहमद, अरविंद शर्मा, सजल अग्रवाल, बलजीत सिंह आदि ने संबोधित किया।

इस अवसर पर पूर्व सभसाद लवलेश शर्मा, मुनीर अहमद, फहीम अंसारी रेखा रमोला राजीव शर्मा धीरेंद्र तड़ीयाल, राहुल वर्मा, अंकित, वैभव त्यागी, राजेश पासी, अधिवक्ता मोहम्मद अर्शी, उपप्रधान जीवनगढ़ आशीफ, नसीम, इस्लाम, नौशादअली, अभी राजन,परितोष, नवनीत जैन, संजय अग्रवाल, असद खान,उप प्रधान नबावगढ़ निशांत त्यागी, अनस मुनीर, भूपेश उपाध्याय, परवेज, राजेश रोहिला,फुरकान, अलीमुदिन, मुस्तुफा, शाहिद मौजूद रहे। संचालन पूर्व शहर अध्यक्ष निवर्तमान सभासाद शम्मी प्रकाश ने किया।