विकासनगर, 1 अगस्त 2025 – वर्षों से धूल फांक रही लाखों रुपये मूल्य की अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे मशीनों को आखिरकार पशुपालकों की सेवा में लगाने का रास्ता साफ हो गया है। जन संघर्ष मोर्चा के प्रयासों के फलस्वरूप विकासनगर के पशु चिकित्सालय में अब एक्स-रे सुविधा शुरू हो चुकी है, जबकि तकनीकी दिक्कतों के चलते फिलहाल अल्ट्रासाउंड की सेवा शुरू नहीं हो पाई है। उम्मीद है कि जल्द ही यह सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी।
जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने मोर्चा टीम के साथ चिकित्सालय का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में हो रहे एक्स-रे की संख्या देखकर संतोष जताया और कहा कि यह मोर्चा की एक बड़ी जीत है।
नेगी ने जानकारी दी कि पूर्व में पशु चिकित्सालय में एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड मशीनें तो उपलब्ध थीं, लेकिन प्रशिक्षित रेडियोलॉजिस्ट व लैब टेक्नीशियन की अनुपस्थिति के चलते ये मशीनें निष्क्रिय थीं। मोर्चा द्वारा किए गए आग्रह पर पशुपालन सचिव श्री बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने निदेशक पशुपालन डॉ. नीरज सिंगल को स्वयं व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इसके बाद निदेशक, मोर्चा अध्यक्ष और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था सुधारने की दिशा में ठोस कदम उठाए।

स्थानीय चिकित्सक को प्रशिक्षण दिए जाने के बाद अब एक्स-रे सुविधा शुरू हो गई है और अल्ट्रासाउंड भी शीघ्र शुरू होने की संभावना है।
नेगी ने कहा कि क्षेत्र का यह एकमात्र प्रमुख पशु चिकित्सालय है, जिस पर हजारों पशुपालक और पेट लवर्स निर्भर हैं। पूर्व में सुविधाओं के अभाव में इन्हें इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था। अस्पताल परिसर में शल्य चिकित्सा केंद्र में जांच से संबंधित सभी आधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं, लेकिन इन्हें संचालित करने वाला स्टाफ नहीं था।
इस अवसर पर पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील कुमार गुप्ता, फार्मासिस्ट श्री बर्थवाल, और मोर्चा के सदस्य दिलबाग सिंह, प्रवीण शर्मा पिन्नी, हाजी असद, भीम सिंह बिष्ट, प्रमोद शर्मा और अतुल हांडा उपस्थित रहे।
यह पहल न केवल पशुपालकों के लिए राहत की बात है, बल्कि यह दिखाता है कि जन प्रतिनिधियों और जागरूक संगठनों के प्रयासों से सरकारी संस्थानों में भी सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।