विकासनगर में भारतीय जनता युवा मोर्चा देहरादून ग्रामीण के जिला अध्यक्ष संजय तोमर के नेतृत्व में पौधे रोपे गए। उन्होंने कहा कि वृक्ष वातावरण में प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने में मदद करते हैं। ऑक्सीजन पैदा कर वायुमंडल की गुणवत्ता को सुधारते हैं। कार्बन डाइऑक्साइड को हटाते हैं। वे वायु, जल और धरती की स्वच्छता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। भाजयुमो जिलाध्यक्ष संजय तोमर ने कहा कि वृक्षों के रोपण से प्राकृतिक आवास की बढ़ती आवश्यकता को पूरा किया जा सकता है, जो विभिन्न जानवरों और पौधों के लिए आवास का स्रोत होते हैं। भाजयुमो ने सभी लोगो से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का आव्हान किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री अमित डबराल,विनोद कश्यप, प्रदेश उपाध्यक्ष दिव्या राणा,शुभम गर्ग,कमला चौहान,सुमन कश्यप, राकेश जायसवाल,धीरेंद्र पटवाल,विनायक नौटियाल,सुमित टोंक, हिमांशु पुंडीर,नरेश कुमार, शरांश डोगरा,केशर चौहान आदि उपस्थित रहे।