देहरादून 22 अगस्त मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में जिला जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
देहरादून। मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव शाह की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में जिला जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत हो रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्रामीण परिवार तक सुरक्षित एवं स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा और योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सीडीओ ने ग्राम स्तर पर प्रमाणीकरण की प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण बनाने पर जोर देते हुए निर्देशित किया कि ग्राम सभाओं में प्रमाणन कराया जाए तथा महिलाओं एवं स्थानीय समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित हो। बैठक में जल गुणवत्ता परीक्षण, प्रयोगशालाओं की उपलब्धता, जल स्रोतों की स्थिरता तथा आई.ई.सी. (सूचना, शिक्षा एवं संचार) गतिविधियों की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
उन्होंने कहा कि “हर घर जल” का प्रमाणीकरण जमीनी हकीकत के आधार पर होना चाहिए। यदि किसी ग्राम में समस्या है तो उसका तत्काल समाधान किया जाए। सभी संबंधित विभागों को समयबद्ध ढंग से ग्रामों का प्रमाणीकरण पूरा करने और नियमित मासिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जल गुणवत्ता जांच, सोर्स सस्टेनबिलिटी, वर्षा जल संचयन, जल संरक्षण एवं ग्राम स्तर पर समुदाय की भागीदारी जैसे विषयों पर भी विशेष चर्चा हुई। सीडीओ ने ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों (वीडब्ल्यूएससी) को सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के सभी गांवों में निर्धारित समयसीमा के भीतर “हर घर नल से जल” का लक्ष्य पूरा करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
सीडीओ ने विशेष रूप से निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में नल जल मित्रों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण शीघ्र पूर्ण किया जाए। नल जल मित्रों को जल गुणवत्ता परीक्षण किट का प्रयोग कर नियमित जांच के लिए सक्षम बनाया जाए तथा उन्हें समुदाय से पारिश्रमिक/प्रोत्साहन राशि भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि नल जल मित्र केवल योजना के तकनीकी संचालन का हिस्सा ही नहीं, बल्कि ग्राम स्तर पर जल प्रहरी के रूप में भी कार्य करेगा। उनकी सक्रिय भूमिका से “हर घर जल” का लक्ष्य स्थायी और प्रभावी ढंग से प्राप्त किया जा सकेगा।
बैठक में जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, अधीक्षण अभियंता जल संस्थान नमित रमोला, वी.के. वर्मा सहित जल निगम, पेयजल संस्थान, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।