देहरादून शहर में रोड कटिंग कार्यों की समीक्षा बैठक, आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश94 सड़कों पर निर्माण कार्य, 15 सितम्बर तक नहीं होंगे नए कार्य प्रारंभ

देहरादून, 05 जुलाई 2025।
गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय ने शनिवार को मंथन सभागार में देहरादून शहर की सड़कों पर चल रहे रोड कटिंग कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस अहम बैठक में रायपुर विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’, जिलाधिकारी सविन बंसल, अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा सहित विभिन्न विभागों और कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।

आयुक्त पाण्डेय ने निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर कार्य पूर्ण हो चुके हैं, वहां सड़कों का गुणवत्तापूर्ण समतलीकरण तत्काल किया जाए। बरसात के मौसम में सड़क धंसने की संभावना को देखते हुए संबंधित एजेंसियों को सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन स्थानों पर कार्य की अनुमति तो है लेकिन कार्य प्रारंभ नहीं हुए हैं, वहां 15 सितम्बर तक कोई नया कार्य शुरू न किया जाए।

यूयूएसडीए को चेतावनी


आयुक्त ने यूयूएसडीए के अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि निर्माण के लिए जिन सड़कों को खोदा गया है, उन्हें एक सप्ताह के भीतर दुरुस्त किया जाए। एक सप्ताह बाद स्थल निरीक्षण किया जाएगा और लापरवाही पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में यह जानकारी दी गई कि कुल 94 सड़कों पर कार्य प्रभावित हैं, जिनमें से 55 स्थानों पर कार्य पूर्ण हो चुका है, 31 पर कार्य प्रगति पर है जबकि 8 स्थानों पर कार्य शुरू ही नहीं हुए हैं।

विधायक ने उठाया पेयजल लाइन क्षति का मुद्दा
विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ ने बैठक में अपने क्षेत्र में निर्माण कार्यों के चलते पेयजल लाइनों को हुई क्षति का मुद्दा उठाया। इस पर आयुक्त ने निर्देश दिए कि यदि निर्माण के दौरान किसी अन्य सेवा को नुकसान होता है तो उसकी तत्काल मरम्मत कराई जाए, अन्यथा संबंधित विभाग के खिलाफ कार्रवाई होगी