रोटरी दून विकास विकासनगर के तत्वाधान में आज त्रिशला देवी जैन अतिथि भवन में सामूहिक विवाहोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया जिसमें पांच युगल परिणय सूत्र में बंधे।
पंडित रामचंद्र पैन्यूली एवं पुरोहितों के सानिध्य में सनातन रीति रिवाज के साथ विवाह संस्कार संपन्न हुए।
ज्ञात रहे कि रोटरी दून विकास द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की सहायतार्थ यह आयोजन वर्ष 1998 से प्रतिवर्ष आयोजित किया जा रहा है। आज के पांच युगलों सहित अभी तक संस्था द्वारा लगभग 300 युगलों को लाभान्वित किया जा चुका है।
शनिवार को दोपहर 12 बजे अतिथि भवन में वैवाहिक कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। पांचो युगलों के वरमाला कार्यक्रम और पाणिग्रहण संस्कार संपन्न हुए। सभी युगलों की ओर से उनके परिवारजन, रिश्तेदार और नगर से अनेकों गणमान्य व्यक्ति उनको आशीर्वाद देने हेतु उपस्थित थे।
रोटरी दून विकास द्वारा युगलों को ग्रहस्थ जीवन के उपयोग हेतु आवश्यक सामान उपहार स्वरूप भेंटकर उनको विदा किया गया। उपहार में डबल बेड, अलमारी, सिलाई मशीन, पंखा, जूसर मिक्सर, बिस्तर, गर्म कपड़े, साड़ियां, पैंट शर्ट, सूटकेस, बॉक्स, डिनर सैट, बर्तन, ज्वेलरी, मेकअप किट, फल मिठाई आदि शामिल थे।
आज के आयोजन में परिणय सूत्र में बंधने वाले युगल हैं: आशीष कुमार निवासी कोटरा होरावाला संग दीपिका वर्मा निवासी दौऊ डिमऊ, सुरेंद्र निवासी भगानी पांवटा साहिब संग दिव्या निवासी डुमेट लाखामंडल, रितेश कुमार निवासी कोरवा चकराता संग पूजा निवासी इन्द्रौली सुजाऊ, आकाश निवासी लक्ष्मीपुर पृथ्वीपुर खेड़ा संग मनीषा निवासी ढलानी सहसपुर, नितिन कुमार वर्मा निवासी सहारनपुर संग मंजू निवासी गैंगरो कचटा।
पूर्व एजी रो. सुरेश रावत के संचालन में संपन्न विवाह समारोह में मुख्य अतिथि विधायक मुन्ना सिंह चौहान, अति विशिष्ठ अतिथि रो. मनमीत सिंह (एजी), अध्यक्ष अमित सोनी, सचिव डॉ. हेमांग कोहली, कोषाध्यक्ष मयंक जैन, चेयरमैन धीरज नौटियाल, संजय गुप्ता, डॉ. दिनेश भंडारी, प्रदीप पौत्रा, अजय धमीजा, उमाकांत अग्रवाल, अनिल जैन, सुशील अग्रवाल, राजीव चावला, संजय अग्रवाल, सतीश जायसवाल, नीरू सोनी, पारुल कोहली, आदर्श पिपलानी, ममता अग्रवाल, सुमन भारद्वाज, राज कुमार जैन, मनजीत सलूजा, वैभव अग्रवाल, जीवन सजवाण, नितेश अरोड़ा, नीरज अग्रवाल, रोहित गुप्ता, अजय अरोड़ा, तरुण अरोड़ा, हिमकर गुप्ता, सनद जायसवाल सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।