ग्रामसभा होरावाला के राजकीय प्राथमिक स्कूल के बाहर पेयजल की विकट समस्या से त्रस्त होकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चन्द्र आजाद के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने राज्य सरकार व सरकार के स्थानीय प्रतिनिधियों के विरुद्ध आक्रोश प्रकट करते हुए एक दिवसीय उपवास का किया।
इस दौरान ग्रामीणों द्वारा राज्य सरकार व पेयजल विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गयी। इस मौके पर रमेश चन्द्र आजाद ने बताया की लंबे समय से होरावाला के ग्रामीण पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
उन्होंने कहा लगातार सरकार और सरकार के नुमाइंदे ‘हर घर जल हर घर नल’ सहित तमाम पेयजल योजनाओं का बखान कर रहे हैं।
पेयजल को लेकर तमाम दावे किये जा रहे हैं, लेकिन इन योजनाओं का लाभ कहां किसे मिल रहा है यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।
उन्होंने कहा सहसपुर के पूरे कंडी क्षेत्र में पेयजल के क्या हालात हैं ये बात किसी से छुपी नहीं है। भाऊवाला डूंगा के लिये स्वीकृत हुई बहुआयामी मालडूंग पेयजल योजना का क्या हुआ ये सब जानते हैं।
पेयजल के नाम पर लगातार सहसपुर के कंडी क्षेत्र के साथ अन्याय किया गया है। जिसे लेकर जनता में खासी नाराजगी है। उन्होंने कहा की होरावाला में पेयजल समस्या के समाधान को लेकर जनप्रतिनिधियों व ग्राम वासियों द्वारा तमाम प्रयास किये गये, लेकिन पेयजल की समस्या का समाधान नहीं हो पाया।
इस दौरान अमर सिंह राणा, शब्बीर अहमद, प्रेमचंद ममगी, राजकुमार, सुधीर कुमार, मीरा देवी, गीता देवी, जीवन सिंह, रूमला देवी, राकेश ठाकुर, हमीर अली, सोमवार देवी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।