जन आक्रोश रैली में सहसपुर विधायक ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचारों का किया विरोध

देहरादून में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एक महत्वपूर्ण जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया, जिसमें बांग्लादेश में हिंदू, बौद्ध और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ हो रहे क्रूर अत्याचारों, नरसंहार, शोषण और निर्मम हत्याओं का विरोध किया गया। रैली में सहसपुर विधायक श्री सहदेव सिंह पुंडीर भी सम्मिलित हुए और उन्होंने इन जघन्य कृत्यों के खिलाफ आवाज उठाई।

इस मौके पर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने कहा, “धर्म ही समाज की नींव है, और जब धर्म पर आघात होता है, तो सम्पूर्ण समाज प्रभावित होता है। ‘धर्म एव हतो हन्ति धर्मो रक्षति रक्षितः’ – धर्म की रक्षा करने से ही समाज और मानवता की रक्षा होती है। बांग्लादेश में जो घटनाएं हो रही हैं, उनका हमें मिलकर विरोध करना चाहिए और वहाँ के पीड़ितों के साथ एकजुटता दिखानी चाहिए।”

रैली में स्थानीय नागरिकों, समाजसेवियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ कड़ी निंदा करते हुए उनके अधिकारों की रक्षा की मांग की। रैली के दौरान, “मानवाधिकारों का उल्लंघन नहीं सहेंगे”, बंटेंगे तो कटेंगे” और एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे जैसे नारे भी लगाए गए।