सड़क पर उत्पात मचा रहे युवक को सहसपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
धारा 170 BNSS के तहत की गई कार्रवाई
देहरादून।,( उत्तराखंड बोल रहा है )थाना सहसपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सड़क पर उत्पात मचा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। उक्त व्यक्ति द्वारा राहगीरों को परेशान करने और आम जनता के अमन-चैन में व्यवधान उत्पन्न करने की सूचना पुलिस को बुधवार शाम प्राप्त हुई थी।
सूचना के आधार पर थाना सहसपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, जहाँ लॉ कॉलेज के पास शंकरपुर क्षेत्र में एक युवक लोगों के साथ झगड़ा-फसाद कर रहा था तथा मारपीट पर उतारू था। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति को समझाने का प्रयास किया, किंतु उसने कोई सहयोग नहीं किया और आक्रामक रवैया बनाए रखा।
स्थिति को देखते हुए और शांति व्यवस्था भंग होने तथा संज्ञेय अपराध घटित होने की आशंका के दृष्टिगत पुलिस ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान —
अनस पुत्र अशरफ अली, निवासी सेलाकुई, देहरादून (उम्र 19 वर्ष) — के रूप में हुई है।
पुलिस ने अभियुक्त को विधिक कार्रवाई करते हुए धारा 170 BNSS के अंतर्गत गिरफ्तार कर आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
थाना सहसपुर पुलिस द्वारा यह कार्रवाई आम नागरिकों की सुरक्षा और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक त्वरित और सराहनीय कदम माना जा रहा है।
