दीपावली व त्योहारों को लेकर सहसपुर पुलिस ने की बैठक, शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील
सहसपुर। (उत्तराखंड बोल रहा है) थाना दिवस के अवसर पर कोतवाली सहसपुर में सोमवार को आगामी दीपावली व त्योहारी सीजन को देखते हुए शांति, सुरक्षा और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस बैठक में क्षेत्राधिकारी विकासनगर के नेतृत्व में व्यापार मंडल, सीएलजी मेंबर, जनप्रतिनिधि और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों सहित करीब 120 लोगों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी ने त्योहारी सीजन में कानून व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों पर अनावश्यक वाहन खड़े न किए जाएं ताकि यातायात सुचारू रूप से चलता रहे। साथ ही आमजन की समस्याओं का समय पर निस्तारण करने और क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों और पीस कमेटी ने पुलिस प्रशासन को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस और जनता के सहयोग से ही त्योहारों को सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जा सकता है।
