अवैध नशे पर सहसपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई07.88 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार,

अवैध नशे पर सहसपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
07.88 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार,
सप्लायर की तलाश तेज

सहसपुर/देहरादून, (उत्तराखंड बोल रहा है), 11 दिसंबर 2025। ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत सहसपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। कोतवाली सहसपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्कूटी संख्या UK07FE-9835 से अवैध हेरोइन ले जा रहे एक अभियुक्त को दबोच लिया। उसके पास से 07.88 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 2.36 लाख रुपये आंकी गई है।

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के उन निर्देशों के तहत की गई, जिनमें जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए तस्करों के खिलाफ कठोर और निरंतर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

कच्चे रास्ते से पकड़ा गया तस्कर

दिनांक 10.12.2025 को सहसपुर क्षेत्र में पौंधी नदी की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर पुलिस चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध स्कूटी को रोका गया। तलाशी में स्कूटी सवार के पास से 07.88 ग्राम हेरोइन मिली।
पुलिस ने तत्काल उसे गिरफ्तार कर NDPS Act की धारा 8/21/29/60 के तहत मुकदमा दर्ज किया।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान—
इनाम अली (उम्र 42 वर्ष)
पुत्र इस्लाम, निवासी वार्ड नं. 2, मस्जिद के पास, सहसपुर, जनपद देहरादून।

पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा – ढकरानी से खरीदी थी हेरोइन

अभियुक्त इनाम अली ने पूछताछ में बताया कि वह परिवार में अकेला है और जीविका चलाने के लिए लकड़ी काटने के साथ-साथ ड्रग्स की तस्करी भी करता है।
उसने बताया कि यह हेरोइन उसने ढकरानी, विकासनगर निवासी सद्दाम से 50 हजार रुपये नकद देकर खरीदी थी

सद्दाम को पुलिस ने NDPS Act की धारा 29 के अंतर्गत वांछित घोषित कर दिया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी सामने आया

इनाम अली पूर्व में भी NDPS के मामलों में पकड़ा जा चुका है—

मुकदमा संख्या 243/2022 – धारा 8/21 NDPS Act

मुकदमा संख्या 281/2025 – धारा 8/21/29/60 NDPS Act

यह इतिहास बताता है कि आरोपी लंबे समय से इस अवैध कारोबार में सक्रिय है।

बरामदगी

07.88 ग्राम अवैध हेरोइन (कीमत ₹2,36,400/-)

स्कूटी UK07FE-9835 (सुजुकी)

कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम

वि० उ० नि० विकास रावत, कोतवाली सहसपुर

हे० का० कानि० डबल सिंह चौहान, कोतवाली सहसपुर

कानि० राजबीर सिंह भंडारी, कोतवाली सहसपुर

सहसपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार अभियान जारी रहेगा, और जल्द ही सप्लायर सद्दाम की गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की जाएगी।