सहोदया प्राचार्य बैठक एनफील्ड स्कूल, विकासनगर में संपन्न
विकासनगर, 12 अगस्त 2025 — पछवादून सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के अंतर्गत आने वाले सभी सदस्य विद्यालयों के प्राचार्यों की महत्वपूर्ण बैठक आज द एनफील्ड स्कूल, विकासनगर में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। बैठक की मेजबानी करते हुए विद्यालय के प्राचार्य ओ. पी. चुग ने सभी प्राचार्यों एवं प्रतिनिधियों का हार्दिक स्वागत किया।

बैठक की अध्यक्षता सोमदत्त त्यागी ने की, जबकि संचालन सचिव बी. एस. राणा ने किया। इस अवसर पर क्षेत्र के सभी सदस्य विद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई, जिनमें प्रमुख रूप से —
नई शिक्षा नीति के अनुरूप पाठ्यक्रम: लीड ग्रुप कंपनी द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।

विद्यार्थियों के लिए बैंक योजनाएं: भारतीय स्टेट बैंक टीम ने छात्रों हेतु उपलब्ध विभिन्न योजनाओं की जानकारी साझा की।
सर्वांगीण विकास गतिविधियां: छात्रों के लिए सांस्कृतिक, खेलकूद एवं रचनात्मक कार्यक्रमों के आयोजन पर विचार-विमर्श हुआ।
सहोदया की गतिविधियों में सहभागिता: सभी विद्यालयों को अधिक सक्रिय रूप से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया।
आगामी सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम: वर्षभर की गतिविधियों की रूपरेखा तैयार की गई।
इस अवसर पर सोमदत्त त्यागी, बी. एस. राणा, पवन डोगरा, अनिल वोहरा, सुनीता, रश्मि गोयल, मेजर कादिर हुसैन, सिस्टर रोसेटा, ओ. पी. भट्ट, नवीन तनेजा, मेजबान प्राचार्य ओ. पी. चुग तथा एसबीआई शाखा प्रबंधक उपासना पंवारिया सहित अन्य विद्यालयों के प्राचार्य मौजूद रहे।

बैठक के अंत में यह संकल्प लिया गया कि आने वाले समय में छात्रों को शिक्षा, कौशल और प्रतिभा के विकास के अधिक अवसर प्रदान करने हेतु सभी विद्यालय मिलकर कार्य करेंगे।