परेड ग्राउंड में गरजा सनातन, भगवे के सम्मान में उतरे हजारों कार्यकर्ता
युवा सेना (शिवसेना) और हिन्दू रक्षा दल का संयुक्त जन आक्रोश प्रदर्शन — “जिहादी मानसिकता और भगवा अपमान बर्दाश्त नहीं”
देहरादून।, (उत्तराखंड बोल रहा है )राजधानी के परेड ग्राउंड में शनिवार को एक ओर जहाँ नकल प्रकरण को लेकर धरना चल रहा था, वहीं दूसरी ओर माहौल उस समय पूरी तरह बदल गया जब युवा सेना (शिवसेना) और हिन्दू रक्षा दल ने संयुक्त रूप से भगवा अपमान के विरोध में विशाल जन आक्रोश प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने मैदान में उतरकर जमकर नारेबाजी की और चेतावनी दी कि अब भगवा के सम्मान से कोई समझौता नहीं होगा।
“युवाओं से नहीं, जिहादी मानसिकता से लड़ाई” — सागर रघुवंशी
प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए युवा सेना (शिवसेना) के प्रदेश अध्यक्ष सागर रघुवंशी ने कहा कि संगठन हमेशा युवाओं के शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मूलभूत मुद्दों पर संघर्ष करता आया है और आगे भी करता रहेगा। लेकिन इस धरने के बीच भगवे का अपमान असहनीय है। उन्होंने साफ कहा—
“हमारी लड़ाई युवाओं से नहीं, बल्कि उन जिहादी मानसिकता वाले लोगों से है जो हमारे भगवे का अपमान कर रहे हैं। यदि भविष्य में भगवे का अपमान हुआ तो युवा सेना सड़कों पर उतरकर निर्णायक आंदोलन करेगी, चाहे उसका अंजाम कुछ भी हो।”
ललित शर्मा ने भरी हुंकार
हिन्दू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा ने भी चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि भगवा मात्र रंग नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति और राष्ट्र की आत्मा का प्रतीक है। उसका अपमान करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री धामी का CBI जांच का ऐलान
इस बीच आंदोलन की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी परेड ग्राउंड पहुँचे। उन्होंने आंदोलनकारियों से संवाद किया और पेपर लीक प्रकरण की CBI जांच करवाने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री की घोषणा से छात्रों और युवाओं में आंशिक संतोष का माहौल देखने को मिला, लेकिन भगवा अपमान को लेकर युवा सेना और हिन्दू रक्षा दल ने संघर्ष जारी रखने की चेतावनी दी।
विधायक खजान दास का समर्थन
धरना स्थल पर पहुँचे राजपुर विधायक खजान दास ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि भविष्य में किसी भी परिस्थिति में भगवा का अपमान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भगवा सनातन धर्म और राष्ट्रीय अस्मिता का प्रतीक है, जिसे हर कीमत पर संरक्षित किया जाएगा।
कार्यकर्ताओं की जबर्दस्त मौजूदगी
आक्रोश प्रदर्शन में युवा सेना महानगर अध्यक्ष मंजीत भट्ट, नगर उपाध्यक्ष सुमित चौधरी, नगर सचिव मनोज रावत, कुनाल कनोजिया, नीरज कुमार, गुरमीत सिंह, दयानंद, अक्षय चौधरी समेत सैकड़ों युवासैनिक और हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया कि “भगवे के सम्मान में सनातनी हमेशा मैदान में खड़े रहेंगे।”
